Gujarat Exclusive > राजनीति > राहुल गांधी ने PM मोदी पर बोला हमला, कहा- चंद उद्योगपतियों के लिए कर रहे हैं काम

राहुल गांधी ने PM मोदी पर बोला हमला, कहा- चंद उद्योगपतियों के लिए कर रहे हैं काम

0
656

दिल्ली: इन दिनों संसद का मानसून सत्र चल रहा है. विपक्षी दल जहां एक तरफ सदन में एक होकर मोदी सरकार का घेराव कर रही है. वहीं भारतीय युवा कांग्रेस ने तेल की बढ़ी कीमतों और पेगासस जासूसी कांड को लेकर दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया. युवा कांग्रेस के इस विरोध प्रदर्शन में राहुल गांधी ने हिस्सा लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. Rahul Gandhi PM Modi Attack

युवा कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन Rahul Gandhi PM Modi Attack

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि आज देश के सामने बेरोज़गारी सबसे बड़ा मुद्दा है. प्रधानमंत्री सभी विषयों पर बोलते हैं लेकिन रोज़गार के बारे में वे एक शब्द नहीं बोलते हैं. पीएम मोदी ने कहा था कि हर साल 2 करोड़ रोज़गार दिया जाएगा, उल्टा लाखों करोड़ों युवाओं से उनका रोज़गार छीन लिया गया है. Rahul Gandhi PM Modi Attack

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर बोला हमला Rahul Gandhi PM Modi Attack

भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित प्रदर्शन में बोलते हुए राहुल गांधी ने आगे कहा कि इनका लक्ष्य भारत के युवाओं की आवाज़ को दबाने का है. क्योंकि ये जानते है कि जिस दिन भारत के युवाओं ने सच्चाई बोलनी शुरू कर दी उसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ख़त्म हो जाएगी. Rahul Gandhi PM Modi Attack

केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ कोरोना महामारी, टीकाकरण की कमी और महंगाई जैसे कई अहम मुद्दों के खिलाफ हमेशा आवाज बुलंद करने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर देश में बढ़ती महंगाई को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है. राहुल ने कहा कि मोदी सरकार हिन्दुस्तान के दो-तीन उद्योगपतियों के लिए ही काम करते हैं. मोदी सरकार न रोजगार और न किसानों की बात करती है?

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-counts-achievements-august-5/