Gujarat Exclusive > राजनीति > कोरोना की दूसरी लहर के लिए पीएम मोदी जिम्मेदारा, विपक्ष दुश्मन नहीं दिखा रही रास्ता: राहुल गांधी

कोरोना की दूसरी लहर के लिए पीएम मोदी जिम्मेदारा, विपक्ष दुश्मन नहीं दिखा रही रास्ता: राहुल गांधी

0
912

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बीते कुछ दिनों से कोरोना महामारी को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोल रहे हैं. राहुल गांधी ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कोरोना की दूसरी लहर के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया. इतना ही नहीं सरकार पर कोरोना की वजह से होने वाली मौत का सही आंकड़ा भी छिपाने का आरोप लगाया. Rahul Gandhi Press Conference

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर बरसे राहुल गांधी Rahul Gandhi Press Conference

कोरोना की दूसरी लहर से भारत धीरे-धीरे उबर रहा है. लेकिन तीसरी लहर का खतरा देश के सिर पर अभी भी बरकरार है. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री को आज तक कोरोना समझ ही नहीं आया है. कोरोना सिर्फ एक बीमारी नहीं है, कोरोना एक बदलती हुई बीमारी है. आप इसको जितना समय और जगह देंगे ये उतना खतरनाक बनता जाएगा.

अगर इसी रफ्तार से चलेगा वैक्सीनेशन तो चौथी और पांचवी वेव भी आएगी Rahul Gandhi Press Conference

इतना ही नहीं राहुल गांधी पीएम पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि कोरोना की दूसरी वेव के लिए प्रधानमंत्री ही ज़िम्मेदारी है, प्रधानमंत्री ने जो नौटंकी की, अपनी ज़िम्मेदारी पूरी नहीं की उसका कारण दूसरी वेव है. राहुल ने वैक्सीनेशन पर भी सवाल खड़ा करते हुए कहा कि अगर इसी रफ्तार से चलेगा तो मई 2024 में हिन्दुस्तान की पूरी जनता का वैक्सीनेशन होगा. Rahul Gandhi Press Conference

प्रेस कॉन्फेंस को संबोधिक करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अगर इसी सुस्त रफ्तार से वैक्सीनेशन चलेगा तो तीसरी, चौथी और पांचवी वेव भी आएगी. हमारी मृत्यु दर झूठ है और सरकार इस झूठ को फैला रही है. सरकार को समझना चाहिए कि विपक्ष उनका दुश्मन नहीं है, विपक्ष उनको रास्ता दिखा रहा है. Rahul Gandhi Press Conference

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujrat-white-fungus/