Gujarat Exclusive > राजनीति > संघ में परिवार जैसा कुछ भी नहीं, अब मैं RSS को संघ परिवार नहीं कहूंगा: राहुल गांधी

संघ में परिवार जैसा कुछ भी नहीं, अब मैं RSS को संघ परिवार नहीं कहूंगा: राहुल गांधी

0
747

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अक्सर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर निशाना साधते रहते हैं. Rahul Gandhi RSS Attack

लेकिन इस बार राहुल गांधी ने दावा किया है कि संघ में परिवार जैसा कुछ भी नहीं इसलिए संघ को परिवार कहना गलत है. इसलिए अब वह आरएसएस को संघ परिवार नहीं कहेंगे.

राहुल गांधी इस पहले तमिलनाडु में संघ और भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा था कि धर्मनिरपेक्षता हमारी संस्कृति और इतिहास की बुनियाद है.

लेकिन देश में धर्मनिरपेक्षता पर हमला हो रहा है. जिसका RSS और बीजेपी नेतृत्व कर रही है.

राहुल गांधी ने ट्वीट कर बोला हमला

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को ट्वीट कर लिखा “मेरा मानना है कि RSS व सम्बंधित संगठन को संघ परिवार कहना सही नहीं- परिवार में महिलाएँ होती हैं. Rahul Gandhi RSS Attack

बुजुर्गों के लिए सम्मान होता, करुणा और स्नेह की भावना होती है- जो RSS में नहीं है. अब RSS को संघ परिवार नहीं कहूँगा!”

 

संघ और भाजपा पर राहुल गांधी ने लगाया गंभीर आरोप Rahul Gandhi RSS Attack

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार संवैधानिक संस्थाओं का गलत इस्तेमाल कर रही है इसीलिए लोगों का संसद और न्यायपालिका पर भरोसा नहीं कर रही.

उन्होंने आगे कहा कि संस्थाओं के बीच संतुलन बिगड़ता है तो राष्ट्र अशांत होता है. पिछले 6 सालों से सभी संस्थाओं पर व्यवस्थित तरीके से हमला किया जा रहा है.

दुख है कि भारत में लोकतंत्र मर गया है क्योकि एक संस्था RSS हमारे देश के संस्थागत संतुलन को बिगाड़ और बर्बाद कर रही है. Rahul Gandhi RSS Attack

बीते दिनों राहुल गांधी ने अमेरिका के ब्राउन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर आशुतोष वार्ष्णेय के साथ ऑनलाइन बातचीत में हिस्सा लेते हुए कहा कि इराक और लीबिया में चुनाव होता था और चुनाव करवाने वाले लोग जीतते थे.

इस मौके पर राहुल गांधी ने देश के लोकतंत्र की तुलना गद्दाफी और सद्दाम से करते हुए कहा कि इन देशों के तानाशाह चुनाव में हिस्सा लेते थे.

इस मौके पर भी राहुल गांधी ने संघ पर हमला बोला था. Rahul Gandhi RSS Attack

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-39/