Gujarat Exclusive > देश-विदेश > विभाजन करने वाले लोग खुद को राष्ट्रवादी बताते हैं: राहुल गांधी

विभाजन करने वाले लोग खुद को राष्ट्रवादी बताते हैं: राहुल गांधी

0
1034

कोरोना की वजह से लागू तालाबंदी से अर्थव्यवस्था की खास्ताहाली और कोरोना से कैसे निपटा जाए इस मामले को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष लगातार विशेषज्ञों से बातचीत कर रहे हैं. राजीव बजाज के बाद राहुल गांधी ने मौजूदा सूरते हाल पर अमेरिका के पूर्व विदेश उप मंत्री निकोलस बर्न्स से बातचीत की.

राहुल गांधी ने बातचीत करते हुए कहा वैश्विक महामारी के इश दौर में भी अमेरिका और भारत या फिर अन्य बड़े देश इस वायरस के खिलाफ एक साथ लड़ाई नहीं लड़ सकते. उनके इस सवाल का जवाब देते हुए अमेरिकी एक्सपर्ट ने कहा कि ये संकट पूरी तरह से G20 देशों का था, हर किसी को इसपर एक रणनीति के साथ काम करना था. मुख्य तौर पर डोनाल्ड ट्रंप, नरेंद्र मोदी, शी जिनपिंग जैसे नेता एक साथ आ सकते थे.

राहुल ने बातचीत करते हुए कहा कि अमेरिका और भारत के संबंध काफी अच्छे रहे हैं. लेकिन अब यह रिश्ता लेन देने पर ज्यादा टिक गया है, पहले रक्षा, स्वास्थ्य और शिक्षा को लेकर हमारे संबंध बेहतर थे , वह अब सिर्फ और सिर्फ रक्षा पर केंद्रित हो गए हैं. हम खुले विचारों वाले हैं, लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि वो अब गायब हो रहा है. यह काफी दुःखद है कि मैं उस स्तर की सहिष्णुता को नहीं देखता, जो मैं पहले देखता था और ये अब दोनों ही देशों में नहीं दिख रहा.

राहुल गांधी अमेरिका के पूर्व विदेश उप मंत्री से बातचीत करते हुए एक बार फिर से प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला उन्होंने कहा कि हम एक भयंकर दौर से गुजर रहे हैं लेकिन हमें उम्मीद है जरूर स्थिर होगा. कोरोना को लेकर सख्त तालाबंदी से लाखों दिहाड़ी मजदूरों की जिंदगी बर्बाद हो गई है, लाखों लोग हजारों किलोमीटर का पैदल सफर करने को मजबूर हैं. ऐसा करना सिर्फ और सिर्फ एकतरफा नेतृत्व का उदाहरण पेश करता है. उन्होंने कहा कि विभाजन वास्तव में देश को कमजोर बना देता है. लेकिन आज विभाजन करने वाले लोग खुद को राष्ट्रवादी कहते है.

निकोलस बर्न्स पूर्व राजनयिक है वह इन दिनों हारवर्ड कैनेडी स्कूल में ‘प्रैक्टिस ऑफ डिप्लोमेसी एंड इंटरनेशनल पॉलिटिक्स में प्रोफेसर हैं. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कोरोना के संकट से निपटे के लिए अलग-अलग क्षेत्र के विशेषज्ञों से बातचीत कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने उद्योगपति राजीव बजाज से बातचीत की थी, इतना ही नहीं अर्थिक क्षेत्र के दिग्गज जैसे आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन, नोबेल विजेता अभिजीत बनर्जी से भी इस सिलसिले में बातचीत कर चुके हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-overtakes-britain-becomes-fourth-most-infected-country-10956-new-cases-registered/