Gujarat Exclusive > गुजरात > राहुल गांधी के बयान पर CM रुपाणी का पलटवार, कहा- हर गुजराती कांग्रेस को देगा जवाब

राहुल गांधी के बयान पर CM रुपाणी का पलटवार, कहा- हर गुजराती कांग्रेस को देगा जवाब

0
956

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने असम के शिवसागर में रविवार को एक जनसभा को संबोधित किया था. Rahul Gandhi statement CM Rupani attack

सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने असम में चाय बागानों में काम करने वाले मजदूरों के बारे में गुजरात के व्यापारियों को लेकर ऐसा बयान दे दिया जिसे अब गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल गुजरातियों का अपमान करार दे रहे हैं.

राहुल के बयान गुजरात की गर्म हुई सियासत Rahul Gandhi statement CM Rupani attack

असम में कुछ महीनों के बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. पार्टी के लिए प्रचार के सिलसिले में राहुल गांधी असम में पहुंचे थे.

इस मौके राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि किसी भी हालत में नागरिकता संशोधन कानून लागू नहीं होने देंगे. Rahul Gandhi statement CM Rupani attack

इतना ही नहीं राहुल गांधी ने रैली में कहा कि असम में चाय श्रमिकों को मजदूरी के रूप में प्रति दिन 167 रुपये मिलते हैं. जबकि गुजरात के व्यापारियों के हाथ में पूरा मुनाफा चला जाता है.

हम वादा करते हैं कि अगर हमारी सरकार असम में आती है. तो हम चाय श्रमिकों को प्रति दिन 365 रुपये देंगे. Rahul Gandhi statement CM Rupani attack

राहुल ने आगे कहा, यह पैसा आखिर आएगा कहां से? जिसका जवाब देते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि यह पैसा गुजरात के व्यापारियों के पास से आएगा.

राहुल गांधी के बयान से अब गुजरात की राजनीति गरमा गई है.

सीएम रूपाणी ने किया पलटवार

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और गुजरात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया है. Rahul Gandhi statement CM Rupani attack

मुख्यमंत्री रुपाणी ने कहा कि राहुल गांधी के शब्दों से उनके और कांग्रेस पार्टी के गुजरातियों के प्रति नफरत दिखाई देती है.

गुजरात इस तरह की नफरत को कभी स्वीकार नहीं करेगा. हर गुजराती कांग्रेस को जवाब देगा.

दूसरी ओर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने भी राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया और कहा कि गुजरातियों के लिए शर्मजनक शब्द राहुल गांधी की बीमार मानसिकता और उनके मन में गुजरात के प्रति नफरत को दर्शाती है.

यह पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी ने ऐसा किया हो. कांग्रेस ने पहले भी गुजरात का अपमान किया है.

आने वाले समय में गुजरात की जनता अगले चुनावों में बड़े पैमाने पर कांग्रेस को हराएगी. Rahul Gandhi statement CM Rupani attack

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-love-jihad-law-cm-rupani/