नई दिल्ली: कांग्रेस इस समय एक के बाद एक बयानों से घिरी हुई है. लंदन में राहुल गांधी के बयान के बाद अब बीजेपी नेताओं ने हमला बोला है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी कार्यक्रम में यूक्रेन की तुलना भारत में लद्दाख और डोकलामा से की, राहुल ने कहा कि दोनों जगहों पर भारतीय सीमा के अंदर चीनी सेना घुसकर बैठ गई है. लेकिन सरकार इस बारे में कुछ बोलने को तैयार नही. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि ऐसा बयान सिर्फ आपराधिक साजिश के तहत ही दिया जा सकता है.
मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि हर हिंदुस्तानी हिंदुस्तान की खुशी के लिए दुआ करता है. लेकिन ये सामंतवादी लोग विदेश में बैठकर हिंदुस्तान की दुर्दशा की बात करते हैं. नकवी ने आगे कहा कि जिस तरह से पार्टी में पलायन चल रहा है उसे देखकर ऐसा लगता है कि कांग्रेस पार्टी टूट गई है.
मुख्तार ने आगे कहा कि डोकलामा और लद्दाख पर इस तरह का बयान आपराधिक साजिश की मानसिकता के तहत ही दिया जा सकता है. आप लेह और कारगिल के लोगों और उनके जोश और देशभक्ति पर सवाल उठा रहे हैं. आप विदेश में बैठकर उनके बारे में भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं.
राहुल ने भाजपा और संघ पर साधा था निशाना
“आइडियाज फॉर इंडिया” सम्मेलन को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि भारत अच्छी स्थिति में नहीं है. BJP ने पूरे देश में मिट्टी का तेल फैला दिया है. आपको एक चिंगारी चाहिए और हम बड़ी मुसीबत में पड़ जाएंगे. मुझे लगता है कि यह विपक्ष, कांग्रेस की भी जिम्मेदारी है जो लोग, समुदायों, राज्यों और धर्मों को एक साथ लाती है. हमें इस तापमान को ठंडा करने की ज़रूरत है क्योंकि अगर यह तापमान ठंडा नहीं हुआ तो चीजें गलत हो सकती हैं.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/cambridge-university-rahul-gandhi-bjp-big-statement/