Gujarat Exclusive > गुजरात > कोर्ट में पेश होने के लिए सूरत पहुंचे राहुल गांधी, पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी का आरोप

कोर्ट में पेश होने के लिए सूरत पहुंचे राहुल गांधी, पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी का आरोप

0
973

सूरत: कांग्रेस नेता राहुल गांधी मानहानि मामले की सुनवाई के लिए सूरत पहुंच गए हैं. भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया था. सूरत के अटकघारी से भाजपा विधायक ने राहुल गांधी के खिलाफ याचिका दायर कर कहा था कि राहुल गांधी के बयान से मोदी समाज की बदनामी हुई थी. इसी मामले की सुनवाई को लेकर राहुल गांधी सूरत आए हैं. rahul gandhi surat court

बीते दिनों आपराधिक मानहानि मामले की सुनवाई करते हुए चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट बीएच कपाड़िया ने राहुल गांधी को समन जारी किया था. भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी द्वारा दर्ज कराए गए अवमानना मामले में अंतिम बयान दर्ज कराने के लिए 24 जून को मौजूद रहने का निर्देश दिया था. सूरत पश्चिम विधायक द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में राहुल गांधी पर आरोप लगाया था कि उनके बयान से मोदी जाति के लोगों का अपमान हुआ है. rahul gandhi surat court

गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कर्नाटक के कोलार में राहुल गांधी ने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि नीरव मोदी, ललित मोदी, नरेंद्र मोदी, सबके पास मोदी सरनेम है, हर चोर का मोदी सरनेम क्यों है. बयान के बाद बीजेपी विधायक ने राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि उन्होंने मोदी जाति का अपमान किया है. राहुल गांधी के इस बयान पर विवाद खड़ा हो गया था. rahul gandhi surat court

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-update-news-india-44/