Gujarat Exclusive > राजनीति > राहुल गांधी का पीएम मोदी पर तंज: मनरेगा की दूरदर्शिता समझने और बढ़ावा देने के लिए आभार

राहुल गांधी का पीएम मोदी पर तंज: मनरेगा की दूरदर्शिता समझने और बढ़ावा देने के लिए आभार

0
899

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) से जुड़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक पुरानी टिप्पणी को लेकर सोमवार को उन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मनरेगा की दूरदर्शिता समझने एवं इसे बढ़ावा देने के लिए वह प्रधानमंत्री के प्रति आभार प्रकट करते हैं.

राहुल गांधी ने संसद में दिए मोदी के पुराने भाषण के एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘‘ प्रधानमंत्री ने संप्रग के शासन काल में सृजित मनरेगा योजना के लिए 40,000 करोड़ का अतिरिक्त बजट देने की मंज़ूरी दी है.’’

गांधी ने तंज कसते हुए कहा, ‘‘मनरेगा की दूरदर्शिता को समझने और उसे बढ़ावा देने के लिए हम उनके प्रति आभार प्रकट करते हैं.’’ कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री के भाषण के वीडियो का जो अंश शेयर किया है उसमें वह कहते सुने जा सकते हैं कि ‘मनरेगा आपकी (कांग्रेस की) विफलताओं का जीता-जागता स्मारक है.’

 

मालूम हो कि सरकार ने रविवार को ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के लिये अतिरिक्त 40,000 करोड़ रुपये के आवंटन की घोषणा की. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज की पांचवीं और अंतिम किस्त की घोषणा करते हुए कहा कि मनरेगा के लिये पहले ही बजट में 61,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. अब इस आवंटन को उससे ऊपर 40,000 करोड़ रुपये बढ़ाया जा रहा है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/up-cm-yogi-asks-for-list-of-migrant-laborers-from-all-states/