Gujarat Exclusive > राजनीति > वैक्सीन की कमी पर राहुल गांधी का तंज, जुलाई आ गया लेकिन वैक्सीन नहीं आई

वैक्सीन की कमी पर राहुल गांधी का तंज, जुलाई आ गया लेकिन वैक्सीन नहीं आई

0
723

कोरोना पर काबू पाने के लिए और संभावित तीसरी लहर के खतरे को कम करने के लिए टीकाकरण अभियान को गति दिया गया है. लेकिन देश के ज्यादातर राज्यों में वैक्सीन की डोज की कमी की शिकायत सामने आ रही है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी देश में कोरोना वायरस वैक्सीन की कमी को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है. Rahul Gandhi Vaccine Shortage Attack

राहुल गांधी ने ट्वीट कर बोला हमला Rahul Gandhi Vaccine Shortage Attack

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने टीकाकरण पर सवाल उठाते हुए एक छोटा सा ट्वीट कर लिखा “जुलाई आ गया है, वैक्सीन नहीं आयीं.”

इससे पहले राहुल गांधी ने 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात प्रोग्राम पर भी तंज कसा था. राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा था. “काम की बात सिर्फ़ एक- वैक्सीन की कमी ख़त्म करो!, बाक़ी सब ध्यान भटकाने के बहाने हैं.” एक अन्य ट्वीट में राहुल गांधी ने लिखा “बस हर देशवासी तक वैक्सीन पहुँचा दो, फिर चाहे मन की बात भी सुना दो!” Rahul Gandhi Vaccine Shortage Attack

देश में टीकाकरण की स्थिति

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज दी गई जानकारी के अनुसार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 33.63 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है. 44 लाख से ज़्यादा डोज़ पाइपलाइन में हैं और ये अगले 3 दिनों में राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को प्राप्त हो जाएगी. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 42,64,123 वैक्सीन लगाई गईं. जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 34,00,76,232 हो गया. Rahul Gandhi Vaccine Shortage Attack

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bjp-mla-arrested-while-gambling/