Gujarat Exclusive > देश-विदेश > राहुल गांधी ने दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाके का किया दौरा, कहा- ‘यहां एकता और भाईचारे को जलाया गया’

राहुल गांधी ने दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाके का किया दौरा, कहा- ‘यहां एकता और भाईचारे को जलाया गया’

0
314

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी पार्टी के कई नेताओं के साथ बुधवार शाम उत्तर-पूर्वी दिल्ली के हिंसा प्रभावित ब्रिजपुरी इलाके का दौरा किया. राहुल गांधी हिंसा के दौरान जलाए गए एक स्कूल में भी गए. इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि यहां एकता और भाईचारे को जलाया गया. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की राजनीति से हिन्दुस्तान और भारत माता को नुकसान होता है.

दिल्ली में भड़की हिंसा को लेकर राहुल गांधी ने कहा, यह स्कूल दिल्ली का भविष्य है. घृणा और हिंसा ने इसे नष्ट कर दिया है. इस हिंसा से भारत माता को कोई फायदा नहीं है. हर किसी को एक साथ काम करना होगा और इस समय भारत को आगे ले जाना होगा. उन्होंने कहा कि देश में हिंसा होती है तो दुनिया में हिन्दुस्तान की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचता है. मालूम हो कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में पिछले दिनों भड़की हिंसा में 48 से लोगों की मौत हुई.

राहुल के साथ कांग्रेस के कई बड़े नेता भी हिंसाग्रस्त इलाके का दौरा किया. राहुल गांधी के अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल, अधीर रंजन चौधरी, कुमारी शैलजा और मुकुल वासनिक, मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, सांसद के. सुरक्षा और गौरव गोगोई के अलावा कुछ अन्य नेता शामिल थे.

इस दौरान राहुल ने कहा, ‘सभी को मिलकर काम करना होगा. सबको साथ जोड़कर हिंदुस्तान को आगे बढ़ाया जा सकता है. भाईचार, एकता प्यार हमारी ताकत है. उसे यहां जलाया गया है. दुनिया में जो हमारी प्रतिष्ठा है उसे यहां जलाया गया है.’ राहुल गांधी की अगुवाई में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किया.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/delhi-cm-kejriwal-will-not-celebrate-holi-this-year/