Gujarat Exclusive > देश-विदेश > प्रज्ञा ठाकुर को ‘आतंकी’ कहने वाले बयान कायम, राहुल गांधी नहीं मांगेंगे माफी

प्रज्ञा ठाकुर को ‘आतंकी’ कहने वाले बयान कायम, राहुल गांधी नहीं मांगेंगे माफी

0
430

राष्ट्रपति महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने के बाद चौतरफा आलोचना का शिकार होने वाली बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने आज सदन में मांफी मांग ली. लेकिन उन्होंने राहुल गांधी का नाम ना लेते हुए कहा कि ‘सदन के एक सम्मानित नेता ने मुझे आतंकवादी कहा. मेरे ख़िलाफ़ कोई आरोप साबित नहीं हुआ है, लेकिन इस तरह की बात कहना एक महिला का अपमान है.

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को ‘आतंकवादी’ कहने के लिए उनके खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव लाने की मांग की. इस पर राहुल गांधी ने जवाब दिया है कि- लाइये प्रस्ताव, जो करना है करिए, मैंने अपनी बात कह दी है.

लोकसभा में प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि मैं महात्मा गांधी द्वारा देश के प्रति सेवा कार्य का सम्मान करती हूं। मैं सदन को ध्यान दिलाना चाहती हूं कि इसी सदन के एक सदस्य द्वारा मुझे आतंकी बोला गया। लेकिन अदालत में मुझपर कोई आरोप सिद्ध नहीं हुआ है। बिना दोषी सिद्ध हुए मुझे आतंकवादी कहना कानून के खिलाफ है।