पिछले एक महीना से जारी महाराष्ट्र में सियासी हंगामा किसी ड्रामे से कम नहीं था. ऐसे में अब धीरे-धीरे महाराष्ट्र में सरकार बनाने की तस्वीर साफ होते नजर आ रही है. महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी मिलकर सरकार बना रही है. तीनों पार्टियों ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के नाम पर मुख्यमंत्री पद के लिए मुहर लगाई थी ऐसे में कल यानी 28 नवंबर को उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस बीच खबर है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी नई सरकार के शपथ ग्रहण में शामिल नहीं होंगे.
बीते दिनों जब शिवसेना के साथ कांग्रेस के गठबंधन बनाने की बात चल रही थी उस वक्त भी राहुल गांधी ने इस गठबंधन से दूरी बनाकर रखा था. इतना ही नहीं कांग्रेस की केरल इकाई ने भी शिवसेना के साथ सरकार बनाने पर आपत्ति जताई थी. ऐसे में वायनाड से सांसद राहुल गांधी के शपथ ग्रहण समारोह से दूर रहने उनकी असहमति की खबर को बल जरूर मिलता है.
शिवसेना ने किया बड़े नेताओं को आमंत्रित
गौरतलब है कि शिवसेना की ओर से कहा जा रहा था कि तीनों दलों के बड़े नेताओं को शपथ ग्रहण में बुलाया जाएगा हालांकि अब तक राहुल के महाराष्ट्र जाने का कोई कार्यक्रम नहीं आया है. वहीं दूसरी ओर खबर है कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को शपथ ग्रहण में न्योता देने के लिए खुद शरद पवार जाएंगे.