Gujarat Exclusive > देश-विदेश > राहुल गांधी उद्योगपति राजीव बजाज से करेंगे बातचीत, गिरती अर्थव्यवस्था पर फोकस

राहुल गांधी उद्योगपति राजीव बजाज से करेंगे बातचीत, गिरती अर्थव्यवस्था पर फोकस

0
1191

कोरोना महामारी के वजह से लागू तालाबंदी नाकाम बताकर मोदी को सवालों के घेरे में खड़ा करने वाले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज एक बार फिर बजाज ऑटो के मैनेजिंद डायरेक्टर राजीव बजाज से बात करेंगें. अर्थव्यवस्था की खस्ताहाली के बीच राहुल गांधी लगातार अलग-अलग क्षेत्र के एक्सपर्ट्स से भी बात करते दिख रहे हैं.

देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पिछले 24 मार्च से लॉकडाउन है. जिसकी वजह से देश की अर्थव्यवस्था पटरी से उतर चुकी है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी देश में लागू लॉकडाउन की समीक्षा के लिए पिछले कई महीनों से देश के जाने मानें विशेषज्ञों से बात कर रहे हैं. इसी कड़ी में वह आज उद्योगपति राजीव बजाज से बात करेंगे.

मिल रही जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह दस बजे कांग्रेस पार्टी की ओर से राहुल गांधी और राजीव बजाज की बातचीत का वीडियो साझा किया जाएगा. राहुल गांधी इस दौरान कोरोना वायरस की वजह से अर्थव्यवस्था, सप्लाई चेन और अनलॉक की प्रक्रिया जैसे मसलों पर बातचीत करेंगे.

गौरतलब है कि राहुल गांधी लगातार कोरोना संकट के बीच एक्सपर्ट्स से बात कर रहे हैं. इसकी शुरुआत उन्होंने रघुराम राजन से की थी, जिसके बाद नोबेल विजेता अभिजीत बनर्जी से भी चर्चा की गई. इसके अलावा राहुल गांधी अबतक हार्वर्ड के प्रोफेसर से लेकर प्रवासी मजदूरों से भी चर्चा कर चुके हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/i-will-organize-2022-elections-with-unsold-people-shankersinh-vaghela/