Gujarat Exclusive > राजनीति > राहुल गांधी को मिला एक दिन का ब्रेक, ईडी ने पूछताछ के लिए शुक्रवार को फिर बुलाया

राहुल गांधी को मिला एक दिन का ब्रेक, ईडी ने पूछताछ के लिए शुक्रवार को फिर बुलाया

0
355

नई दिल्ली: नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी से लगातार तीन दिनों तक करीब 30 घंटे पूछताछ की जा चुकी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तीन दिनों में तीस घंटे की पूछताछ के बाद राहुल ने ईडी से ब्रेक मांगा था. ऐसे में उनकी मांग मानते हुए ईडी ने उन्हें एक दिन की राहत दी है. ईडी ने शुक्रवार को पूछताछ के लिए फिर बुलाया है.

मिल रही जानकारी के अनुसार ईडी पूछताछ की वीडियो रिकॉर्डिंग भी करवा रही है. कल हुई पूछताछ में उनसे यंग इंडिया हिस्सेदारी से जुड़े कागजात के आधार पर सवाल पूछे गए थे. ई़डी के सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. ईडी पूछताछ की ऑडियो और वीडियो रिकॉर्ड भी तैयार कर रही है. पूछताछ खत्म होने के बाद उनके बयान को टाइप भी किया जाता है.

उधर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के हस्तक्षेप की मांग करते हुए आरोप लगाया कि “ईडी द्वारा पार्टी नेता राहुल गांधी के साथ अमानवीय व्यवहार और अपमान किया गया.” इतना ही नहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ED जांच के विरोध के बीच दिल्ली पुलिस द्वारा सांसदों के इलाज पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस सांसद आज कांग्रेस संसदीय दल कार्यालय में बैठक करेंगे. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिलेगा.

ED द्वारा राहुल गांधी से की जा रही पूछताछ पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि कोई प्रतिशोध नहीं है. इस मामले की जांच CID, सुप्रीम कोर्ट भी कर रही है. यह AGL का मुद्दा है. इसमें इन लोगों ने पैसा का दुरूपयोग किया. ED देखेगी कि उन पैसों का गलत इस्तेमाल हुआ कि नहीं. यह फ़ैसला ED करेगी कि वे दोषी है कि नहीं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/prayagraj-violence-police-poster-released/