Gujarat Exclusive > राजनीति > राहुल गांधी का सवाल, चीनी सैनिक भारत में घुसे या नहीं साफ करे केंद्र

राहुल गांधी का सवाल, चीनी सैनिक भारत में घुसे या नहीं साफ करे केंद्र

0
1370

LAC पर चल रहे पिछले एक महीने के गतिरोध के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. राहुल ने केंद्र की मोदी सरकार से सवाल पूछा है कि सरकार साफ करे कि किसी भी चीनी सैनिक ने भारत में प्रवेश नहीं किया है.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज ट्वीट कर लद्दाख में चीनी सैनिकों की कथित घुसपैठ से जुड़ी खबरों को लेकर सवाल किया कि क्या सरकार इसकी पुष्टि कर सकती है कि चीन का कोई सैनिक भारतीय सीमा में दाखिल नहीं हुआ? उन्होंने एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘क्या भारत सरकार इसकी पुष्टि कर सकती है कि चीन का कोई सैनिक भारतीय सीमा में दाखिल नहीं हुआ?’

राहुल गांधी ने ऐसे वक्त पर केंद्र से सवाल किया है जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि लद्दाख में चीनी सैनिक ‘अच्छी खासी संख्या में’ आ गए हैं. लेकिन भारत ने भी स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं. उन्होंने कहा कि भारत और चीन के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के बीच 6 जून को बैठक निर्धारित है. इस मौके पर उन्होंने आश्वस्त किया कि भारत अपनी स्थिति से पीछे नहीं हटेगा.

गौरतलब हो कि राहुल गांधी कोरोना और नेपाल के बाद अब भारत-चीन सीमा के हालात को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं. उनका कहना है कि लद्दाख में क्या हो रहा है ये सब स्पष्ट किया जाना चाहिए.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bjp-mla-seeking-help-from-sonu-sood-cost-dear-opposition-made-issue/