Gujarat Exclusive > देश-विदेश > राहुल गांधी का केंद्र पर निशाना, तेल के दाम में भारी गिरावट के बीच आप सरकार गिराने में थे व्‍यस्‍त

राहुल गांधी का केंद्र पर निशाना, तेल के दाम में भारी गिरावट के बीच आप सरकार गिराने में थे व्‍यस्‍त

0
333

ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया के इस्‍तीफे के बाद मध्‍य प्रदेश में कमलनाथ सरकार पर आए गंभीर संकट के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पहली बार कुछ कहा है. राहुल गांधी ने बुधवार को प्रधानमंत्री कार्यालय को संबोधित करते हुए एक ट्वीट किया. उन्‍होंने लिखा, जब आप मध्‍य प्रदेश की चुनी हुई सरकार गिराने में व्‍यस्‍त थे, तब आप एक बात मिस कर गए. तेल के दामों में 35% की गिरावट आई. क्‍या तेल के दाम कम कर आप इसका लाभ भारतीयों को दे सकते हो? क्‍या पेट्रोल के दाम 60 रुपये से कम कर सकते हो, ताकि इससे सुस्‍त पड़ी अर्थव्‍यवस्‍था में जान आ जाए.

मालूम हो कि पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को पीएम मोदी और अमित शाह से मुलाकात करने के बाद कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद कांग्रेस के 22 और विधायकों ने इस्तीफा दे दिया, जिससे मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई. हालांकि, कमलनाथ ने दावा किया है कि उनकी सरकार पर कोई संकट नहीं है और पूरे पांच साल चलेगी.


मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक जयपुर जाएंगे

मध्य प्रदेश में जारी राजनीतिक उठा पटक के बीच वहां के कांग्रेस विधायकों के बुधवार दोपहर जयपुर पहुंचने की संभावना है. कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि विधायक विशेष विमान से यहां पहुंचेंगे. वहीं बीजेपी ने पहले से अपने विधायकों को गुड़गाव में शिफ्ट कर दिया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/reversal-of-mp-congress-list-released-and-scindia-counted-achievements-given/