Gujarat Exclusive > राजनीति > पीएम मोदी के पास चीन का नाम लेने की हिम्मत नहीं: राहुल गांधी

पीएम मोदी के पास चीन का नाम लेने की हिम्मत नहीं: राहुल गांधी

0
569

कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते रहे हैं. एकबार फिर उन्होंने चीन के मुद्दे पर पीएम को घेरने की कोशिशश की है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भूल जाएं कि हम चीन के सामने खड़े हो सकते हैं. प्रधानमंत्री मोदी में इतनी हिम्मत नहीं है कि वो चीन का नाम तक ले पाएं.

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में एक खबर को भी साझा किया है, जिसमें कहा गया है कि चीन के अतिक्रमण की बात कबूलने वाले दस्तावेज को रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट से हटाया गया. दरअसल, रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को अपनी वेबसाइट पर एक डॉक्यूमेंट अपलोड किया था. इसमें कहा गया था कि लद्दाख के कई इलाकों में चीनी सेना के अतिक्रमण की घटनाएं बढ़ीं.

पीएम ने सैनिकों का अपमान किया

उधर बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की बैठक में राहुल गांधी ने चीनी घुसपैठ और गलवान घाटी में शहीद हुए बिहार रेजिमेंट के वीर जवानों का मुद्दा उठा कर मोदी सरकार को घेरा है.

राहुल गांधी ने कहा कि

“गलवान घाटी में बिहार रेजिमेंट ने चीनी सैनिकों को मुंहतोड़ जवाब दिया लेकिन पीएम मोदी ने भारतीय सीमा में चीनी घुसपैठ की बात से इंकार कर, उनकी शहादत का अपमान किया.”

यह भी पढ़ें : Twitter ने डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट करने पर लगाई अस्थायी पाबंदी

राहुल गांधी ने सवाल उठाया कि

“गलवान घाटी के शहीदों के घरवालों को कौन जवाब देगा कि हमारे जवान क्यों शहीद हुए? अगर चीन भारत की सीमा में नहीं घुसा तो क्या हमारे जवान चीन की सीमा में चले गए थे? राहुल ने कहा कि चीन आज भी हमारी जमीन में घुसा हुआ है.”

बिहार के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि बिहार ने हमेशा देश को दिशा दिखाई है.

राहुल ने कोरोना महामारी और बाढ़ की त्रासदी को लेकर बिहार की नीतीश सरकार को नाकाम बताया.
बिहार की बाढ़ को लेकर भी राहुल ने मोदी सरकार को घेरा.
उन्होंने कहा कि मोदी जी चुनाव के समय कहते थे कि बिहार में बाढ़ इतिहास हो जाएगी.

राहुल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की नाकामियों को लेकर जनता को जागरूक करें.

1000 पार्टी कार्यकर्ताओं को किया संबोधित

बिहार कांग्रेस की इस बैठक में राहुल गांधी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करीब 1000 पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

इसमें प्रदेश से लेकर ब्लॉक स्तर तक के नेता और कार्यकर्ता शामिल रहे.

गौरतलब है कि बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं.
इसको लेकर राजनीतिक दल तमाम मुद्दों एक-दूसरे को घेरने की कोशिश कर रही हैं.

राज्य की नीतीश सरकार को राष्ट्रीय जनता दल लगातार बाढ और कोरोना महामारी के मुद्दे पर घेर रही है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें