Gujarat Exclusive > राजनीति > देश को संकट में पहुंचाकर मोदी सरकार शुतुरमुर्ग बन गई: राहुल गांधी

देश को संकट में पहुंचाकर मोदी सरकार शुतुरमुर्ग बन गई: राहुल गांधी

0
870
  • राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर एक बार फिर से बोला हमला
  • कोरोना की गिरती डीजीपी को लेकर कसा तंज
  • कहा आज भारत हर गलत दौड़ में सबसे आगे है

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना संकटकाल में एक बार फिर से केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला है.

उन्होंने देश में कोरोना के बढ़ते आतंक और जीडीपी में होने वाली गिरावट पर तंज कसा है.

राहुल ने कहा मोदी सरकार देश को संकट में पहुंचाने के बाद उसका समाधान नहीं खोज रही बल्कि शुतुरमुर्ग बन जाती है.

राहुल ने ट्वीट कर एक बार फिर से बोला हमला

कांग्रेस के पू्र्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा- “मोदी सरकार देश को संकट में पहुँचाकर समाधान ढूँढने की बजाए शुतुरमुर्ग बन जाती है. हर ग़लत दौड़ में देश आगे है- कोरोना संक्रमण के आँकड़े हो या GDP में गिरावट.”

यह भी पढ़ें: GST टैक्स की व्यवस्था नहीं बल्कि हिंदुस्तान के गरीबों पर आक्रमण है: राहुल गांधी

 

राहुल गांधी डीजीपी और अर्थव्यवस्था पर इससे पहले भी बोल चुके हैं हमला

गौरतलब है कि कोरोना संकट की वजह से भारतीय अर्थव्यवस्था अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है. सरकार अर्थव्यवस्था को एक बार फिर से पटरी पर लाने के लिए अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

लेकिन इस बीच GDP में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. बिगड़ी अर्थव्यवस्था का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एअर इंडिया में हिस्सेदारी के लिए खरीदार की तलाश की जा रही है.

वहीं दूसरी तरफ गुजरात सरकार सरकारी अधिकारियों के वेतन में भारी भरकम वेतन कटौती का ऐलान कर चुकी है.

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट के जरिय कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर भी मोदी सरकार पर हमला बोला है.

देश में आज कोरोना के कहर का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यहां हर सेकेंड एक से ज्यादा कोरोना की चपेट में आ रहे हैं.

भारत में बढ़ते कोरोना आतंक की वजह से अब भारत में दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में ब्राजील को पीछे छोड़कर दूसरे पायदान पर पहुंच गया है.

वहीं बीते दो दिनों से 90 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं. जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 42 लाख के पार पहुंच गई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rahul-attack-on-modi-government-news/