Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना के बढ़ते आतंक पर राहुल का तंज, 20 लाख का आंकड़ा पार गायब है मोदी सरकार

कोरोना के बढ़ते आतंक पर राहुल का तंज, 20 लाख का आंकड़ा पार गायब है मोदी सरकार

0
418

देश में कोरोना का कह लगातार बढ़ता जा रहा है बीते 9 दिनों से लगातार कोरोना के 50 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं. जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 लाख के पार पहुंच गई है.

इस बीच एक बार फिर से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है.

राहुल गांधी ने पुराने ट्वीट को रीट्वीट कर बोला हमला 

राहुल गांधी ने शुक्रवार सुबह अपने एक पुराने ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा- 20 लाख का आंकड़ा पार, गायब है मोदी सरकार

 

राहुल ने 17 जुलाई को किया था ट्वीट 

गौरतलब है कि इससे पहले राहुल गांधी ने 17 जुलाई को देश में कोरोना के बढ़ते आतंक को लेकर ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था- “दस लाख का आंकड़ा पार हो गया. इसी तेजी से कोविड-19 फैला तो 10 अगस्त तक देश में 20,00,000 से ज्यादा संक्रमित होंगे. सरकार को महामारी रोकने के लिए ठोस, नियोजित कदम उठाने चाहिए.”

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के पास चीन का नाम लेने की हिम्मत नहीं: राहुल गांधी

भारत में कोरोना का बढ़ा आतंक

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में 62 हजार 538 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए जबकि इस दौरान 886 लोगों की मौत हुई.

जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20 लाख 27 हजार के पार पहुंच गई है. वहीं देश में इस जानलेवा वायरस से मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 41,585 हो गई है.

मजह 21 दिनों में 10 लाख लोग हो चुके हैं कोरोना का शिकार 

देश में कोरोना के बढ़ते आंतक का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मजह 21 दिनों में 10 लाख से अधिक कोरोना वायरस के नए मामले दर्ज किए गए हैं.

16 जुलाई तक देश में 10 लाख कोरोना संक्रमित दर्ज हुए थे. जिसके बाद से लगातार नए कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 हजार से ज्यादा एक दिन में दर्ज की जा रही है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rahul-gandhis-attack-on-china-intrusion-said-why-is-the-prime-minister-lying/