Gujarat Exclusive > देश-विदेश > साध्वी के बयान पर राहुल का ट्वीट, आतंकी प्रज्ञा ने आतंकी गोडसे को बताया देशभक्त, संसद के इतिहास का दुखद दिन

साध्वी के बयान पर राहुल का ट्वीट, आतंकी प्रज्ञा ने आतंकी गोडसे को बताया देशभक्त, संसद के इतिहास का दुखद दिन

0
433

बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर के गोडसे को देशभक्त बताने वाले बयान पर राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला बोला है. कांग्रेस नेता राहुल ने कहा वो जो कह रही हैं वो बीजेपी और आरएसएस की आत्मा में है, मैं इस पर क्या कह सकता हूं. मैं ऐसी महिला पर कोई टिप्पणी करके अपना वक्त नहीं बर्बाद करना चाहता.

आतंकी प्रज्ञा ने आतंकी गोडसे को देशभक्त बताया’, भारत की संसद के इतिहास में ये एक दुखद दिन है.

बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने बुधवार को लोकसभा में एक बार फिर विवादित बयान दिया था. प्रज्ञा ने सदन में एसपीजी संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का हवाला ‘देशभक्त’ के तौर पर दिया.इस बात को लेकर कांग्रेस सदस्यों ने कड़ा विरोध दर्ज कराया. वहीं बाद में जब मीडिया ने प्रज्ञा से इस बारे में पूछा, तो उन्होंने सवालों से बचते हुए ये कहा कि ‘मैं कल जवाब दूंगी’.

जिसके बाद पार्टी को प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ एक्शन लेना पड़ा. सिंह ठाकुर को डिफेंस की सलाहकार समिति से बाहर निकालने का फैसला किया गया है. बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि संसद में प्रज्ञा का बयान निंदनीय है. बीजेपी कभी भी ऐसे बयान और विचारधारा का समर्थन नहीं करती.