Gujarat Exclusive > देश-विदेश > रेल ट्रैक पर बड़ा हादसा, महाराष्ट्र के औरंगाबाद में मालगाड़ी से कुचलकर 14 मजदूरों की मौत

रेल ट्रैक पर बड़ा हादसा, महाराष्ट्र के औरंगाबाद में मालगाड़ी से कुचलकर 14 मजदूरों की मौत

0
1955

भारत में जारी कोरोना संकट के बीच पिछले दो दिनों से लगातार बुरी खबरें सुनने को मिल रही हैं. इसी बीच महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है. वहां मालगाड़ी की चपेट में आने से करीब 14 मजदूरों की जान चली गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये मजदूर रेलवे ट्रैक से जा रहे थे, तभी अचानक एक मालगाड़ी ने उन्हें कुचल दिया.

ये सारे मजदूर छत्तीसगढ़ के बताए जा रहे हैं. औरंगाबाद में करमाड के पास ये हादसा हुआ है, मालगाड़ी का एक खाली रैक कुछ लोगों के ऊपर चढ़ गया. स्थिति का जायजा लेने के RPF और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच रही है.

देश भर में लॉकाडउन चल रहा है, ऐसे में लाखों मजदूर देश के अलग-अलग राज्यों में फंसे हुए हैं. लॉकडाउन के ऐलान के बाद जैसे ही ट्रेन और बस सर्विस बंद हुई मजदूर पैदल की घर निकल पड़े थे. लेकिन पिछले कुछ दिनों से मजदूरों के लिए सरकार ने स्पेशल ट्रेन भी चलाई है, लेकिन अभी तक सभी को ट्रेन की सुविधा नहीं मिल पाई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/labor-reforms-knock-in-india/