Gujarat Exclusive > देश-विदेश > दिल्ली में बारिश ने तोड़ा 120 साल पुराना रिकॉर्ड, अगले कुछ दिन ऐसा रहेगा मौसम का हाल

दिल्ली में बारिश ने तोड़ा 120 साल पुराना रिकॉर्ड, अगले कुछ दिन ऐसा रहेगा मौसम का हाल

0
862

दिल्ली की बेमौसम बरसात ने आम जन-जीवन का काफी प्रभावित किया है. इसके साथ ही बारिश ने मार्च के सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं. पिछले 120 साल में पहली बार मार्च में 100 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. इससे पहले 2015 में 97.4 मिमी बारिश हुई थी.

मालूम हो कि दिल्ली सहित एनसीआर के अन्य जिलों में शनिवार को जमकर बारिश हुई और ओले भी पड़े जिससे दिन में ही रात जैसे हालात हो गए थे. राजधानी में शाम 6.30 बजे तक 37 मिमी बारिश दर्ज की गई. यह आंकड़ा पिछले 28 साल में दूसरा सर्वाधिक है. इससे पहले 2015 में 56.8 मिमी बारिश दर्ज की गई थी.

दिल्ली में सबसे ज्यादा 47 मिमी बारिश लोदी रोड इलाके में हुई, जबकि पालम में यह आंकड़ा चार मिमी रहा. मौसम बदलने से दिन का तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस गिरकर 24.7 पर पहुंच गया. वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री ऊपर 16.4 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले एक हफ्ते तक मौसम साफ रहेगा. तापमान में भी पांच से छह डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है.

मौसम विभाग के मुताबिक, 1900 से 2020 के बीच किसी भी साल मार्च में बारिश का आंकड़ा 100 मिमी को नहीं छू सका था. इस साल पहले 14 दिनों में ही बारिश 101.9 मिमी तक पहुंच गई है. विभाग का कहना है कि उत्तर पश्चिम भारत में 10-15 मार्च के बीच पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहा. इसके चलते 10, 11 व 13 मार्च की रात तेज बारिश हुई.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/kamal-nath-government-in-truble-bjp-issues-whip-to-legislators/