Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में मॉनसून की जोरदार दस्तक, अहमदाबाद के कई इलाकों में भरा पानी

गुजरात में मॉनसून की जोरदार दस्तक, अहमदाबाद के कई इलाकों में भरा पानी

0
1193

वैसे तो पिछले कुछ दिनों से गुजरात में मौसम सुहाना बना हुआ है लेकिन शनिवार रात गुजरात में मॉनसून की जोरदार दस्तक हुई. पूरी रात अहमदाबाद सहित कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश होती रही. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. गुजरात के कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले कुछ दिनों में बारिश के आसार बने रहेंगे.

बारिश की वजह से गुजरात के कई इलाकों में पानी भर आया. गुजरात के अरवल्ली, साबरकांठा, राजकोट, अहमदाबाद, अमरेली और जूनागढ़ जिले में भारी बारिश हुई. अहमदाबाद में कई जगलों पर पानी भरने भर गया जिससे आम लोगों का परिचालन प्रभावित हुआ. अहमदाबाद में भारी बारिश के चलते वासणा बैराज के दो गेट खोल दिए गए हैं. अहमदाबाद के मणिनगर, हाटकेश्वर, वस्त्राल, वाडज, राणीप, ओढव, सीजी रोड जैसे इलाकों में भारी बारिश जारी है.

गुजरात के अलावा दक्षिण पश्चिम में मॉनसून ने गोवा और महाराष्ट्र में दस्तक दे दी है. अब देश के कई हिस्सों में मॉनसून के तेजी से और आगे बढ़ने की उम्मीद है. मौसम विभाग का अनुमान है कि मॉनसून की वजह से महाराष्ट्र के अधिकांश हिस्सों में अगले 48 घंटे में भारी वर्षा हो सकती है.

इससे पहले मौसम विभाग ने अनुमान जताया था कि गुजरात क्षेत्र, दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड, उत्तरी छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश या धूल भरी आंधी चलने की संभावना है.

हालांकि कोरोना संकट से घिरे देश में मॉनसून कई समस्याएं खड़ी कर सकता है. विशेषज्ञों का मानना है कि बारिश की वजह से कोरोना संक्रमण को रफ्तार मिल सकती है. ऐसे में कई राज्यों में संक्रमण की रफ्तार और तेज हो सकती है. दिल्ली में पहले ही बारिश और आंधी दस्तक दे चुका है. अब गुजरात और महाराष्ट्र में मॉनसून की दस्तक के बाद स्थिति पर नजर होगी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-cares-fund-audit-news/