Gujarat Exclusive > देश-विदेश > चीनी सेना लद्दाख में इसलिए घुस पाई क्योंकि पीएम ने कहा कि हमारी सीमा में कोई नहीं घुसा: राहुल गांधी

चीनी सेना लद्दाख में इसलिए घुस पाई क्योंकि पीएम ने कहा कि हमारी सीमा में कोई नहीं घुसा: राहुल गांधी

0
234

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के साईंस कालेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे. अपने संबोधन में गांधी ने भाजपा और पीएम मोदी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि चीन पीएम की वजह से लगातार घुसपैठ कर रहा है. इतना ही नहीं राहुल ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह आरएसएस की विचारधारा को देश पर लादने की कोशिश कर रही है.

राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत में ये एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़ाते हैं. भारत के बाहर की शक्तियां हमारी ओर देखकर कहती है कि भारत कमज़ोर हो रहा है. चीन की सेना लद्दाख में इसलिए घुस पाई क्योंकि भाजपा और हमारे प्रधानमंत्री ने उनके घुसने के बाद देश से कहा कि कोई अंदर नहीं आया है.

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के साईंस कालेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आगे कहा कि आज ये चाहते हैं कि जिन करोड़ों लोगों ने इस देश को बनाया है उन्हें परे कर दिया जाए और 100-200 लोगों को देश का पूरा धन पकड़ा दिया जाए. भारत में 100 सबसे अमीर लोगों के पास देश की 40% आबादी से ज़्यादा धन है.

वायनाड सांसद राहुल ने आगे कहा कि जब ये सवाल पूछते हैं कि 70 सालों में देश में क्या हुआ. तब ये हमारे किसान, उनके माता-पिता, मज़दूरों, कारीगरों, हमारे छोटे व्यवसायियों का अपमान करते हैं. कांग्रेस पार्टी का अपमान नहीं करते हैं. भारत की गरीब जनता ने ‘खून-पसीना’ देकर बदलाव किया है. राहुल ने आगे कहा कि हिंदुस्तान अलग-अलग विचारधाराओं, संस्कृतियों, भाषाओं वाला एक गुलदस्ता है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/amit-shah-jayant-chaudhary-advice/