Gujarat Exclusive > देश-विदेश > राजस्थान: नदी में बस गिरने से बड़ा हादसा, बारात जा रहे 24 लोगों की मौत

राजस्थान: नदी में बस गिरने से बड़ा हादसा, बारात जा रहे 24 लोगों की मौत

0
939

राजस्थान में एक बस के नदी में गिरने से बड़ा हादसा हो गया. राजस्थान के बूंदी में कोटा दौसा हाईवे पर एक बस नदी में गिर गई, जिसमें कम से कम 24 लोगों की मौत होने की जानकारी मिल रही है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बुधवार की सुबह बूंदी जिले में कोटा-दौसा हाईवे पर बारात ले जा रही प्राइवेट बस नदी में गिर गई, जिसमें करीब 24 लोगों की मौत हो गई और 4 घायल हो गए. बस में 28 लोग सवार थे, जो कोटा से सवाई माधोपुर शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे.

लखरी पुलिस स्टेशन की सीमा में पपड़ी गांव के पास एक पुल के नजदीक ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी नदी में जा गिरी. 13 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि 10 लोगों ने अस्पताल के रास्ते में दम तोड़ा. इस हादसे में मरने वालों में 11 पुरुष, 10 महिला और तीन बच्चे शामिल हैं. घायलों को लखरी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है.