Gujarat Exclusive > देश-विदेश > राजस्थान के भीलवाड़ा में हालात होने लगे सामान्य, इंटरनेट सेवा फिर से बहाल

राजस्थान के भीलवाड़ा में हालात होने लगे सामान्य, इंटरनेट सेवा फिर से बहाल

0
185

राजस्थान के भीलवाड़ा के कोतवाली थाना क्षेत्र में 10 मई की रात एक व्यक्ति की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या करने की घटना के संबंध में FIR दर्ज़ की गई है. जिसके बाद इलाके में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी. जिसके बाद जिला प्रशासन ने इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया था. लेकिन अब हालात सामान्य होने के बाद इंटरनेट सेवा फिर से बहाल कर दिया गया है.

भीलवाड़ा के जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए कहा कि परसो रात जो घटना हुई थी उसके बाद कुछ संगठनों द्वारा बंद का आह्वान किया गया और परिजनों द्वारा कुछ मांग की गई. सहमति बनने के बाद कल शाम 5 बजे पोस्टमार्टम किया गया जिसके बाद अंतिम संस्कार किया गया. जिसके बाद बंद को वापस लिया गया और बाजार खोले गए.

जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने आगे कहा कि रात को पुलिस गश्त पर थी. शहर में अब शांति व्यवस्था बनी हुई है. 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं निलंबित की गई थी जिन्हें अब बहाल कर दिया गया है.

भीलवाड़ा में युवक की हत्या पर भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि यह पांचवीं घटना हैं. एक निर्दोष बच्चे पर चाकू से हमला करके हत्या कर दी गई. अच्छा होगा कि जो पांचों घटनाएं हुई हैं उनकी जांच CBI से कराई जाएं, अशोक गहलोत मंदिरों पर बुलडोज़र चला सकते हैं लेकिन, अपराधियों पर नहीं चला सकते.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-367/