Gujarat Exclusive > देश-विदेश > एक बार फिर से राजस्थान बॉर्डर 7 दिनों के लिए सील

एक बार फिर से राजस्थान बॉर्डर 7 दिनों के लिए सील

0
2123

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच गहलोत सरकार ने राजस्थान की बॉर्डर को एक बार फिर से एक हप्ते के लिए सील करने का आदेश जारी किया है. राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना के 123 नए मामले दर्ज होने के बाद गृह विभाग ने 7 दिनों के लिए बॉर्डर सील रखने का आदेश जारी किया है.

आदेश के बाद आज सुबह से राज्य की बॉर्डर सील करने का सिलसिला शुरू कर दिया गया. वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीएम निवास पर कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर समीक्षा बैठक बुलाई है. जिसमें स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा सहति कई आला अधिकारी मौजूद हैं. राजस्थान में बीते एक हफ्ते में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. राज्य में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 11 हजार के पार पहुंच गई है.

बॉर्डर की सीमा सील करने के नए आदेश के बाद राजस्थान में उन्हीं लोगों को एंट्री मिलेगी जिनके पास एंट्री पास होंगे. बिना पास वाले लोगों को राजस्थान में घुसने नहीं दिया जाएगा. जानकारी के मुताबिक मेडिकल इमरजेंसी के मामले में कलेक्टर की ओर से पास जारी किया जाएगा. इसके साथ ही टोल-नाकों पर पुलिस फोर्स की संख्या बढ़ा दी गई है.

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी आकड़ों के मुताबिक जयपुर के अलावा प्रदेश के दूसरे बड़े शहरों में भी संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जयपुर में अब तक 2360 और जोधपुर में 2005 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. तीसरे पायदान पर भरतपुर है. यहां 783 संक्रमित लोग सामने आ चुके हैं. चौथे नंबर पर पाली में 641 केस पाए जा चुके हैं. जबकि उदयपुर में 587, कोटा में 531 और नागौर में 512 केस सामने आ चुके हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/by-july-31-5-32-lakh-corona-cases-will-be-filed-in-delhi-arvind-kejriwal/