Gujarat Exclusive > देश-विदेश > राजस्थान के जालोर में करंट लगने से बस में लगी आग, जैन समाज के 6 लोगों की मौत

राजस्थान के जालोर में करंट लगने से बस में लगी आग, जैन समाज के 6 लोगों की मौत

0
191

Rajasthan Bus Fire: राजस्थान (Rajasthan Bus Fire) के जालोर में एक भीषण हादसा हुआ है. जानकारी के मुताबिक शनिवार रात करीब 10.45 बजे जालोर में एर बड़ा हादसा हो गया. एक बस 11 हजार वोल्ट की हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गई और बस में आग लग गई. इससे 6 लोग जिंदा जल गए.

जानकारी के मुताबिक, आग इतनी भीषण थी कि इसमें 36 लोग झुलस गए. झुलसे हुए ज्यादातर लोगों को जालोर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुछ लोगों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें जोधपुर रैफर कर दिया गया.

सभी लोग जैन समाज के हैं, जो नाकोड़ा तीर्थ से दर्शन करने के बाद अजमेर और ब्यावर लौट रहे थे. इस हादसे में 6 यात्रियों की जान चली गई है जबकि 17 लोग बुरी तरह झुलस गए हैं. बताया जा रहा है कि मांडोली से ब्यावर जा रही ये बस रास्ता भटक गई थी, इस दौरान हादसा (Rajasthan Bus Fire) हुआ.

यह भी पढ़ें: भारत में कोरोना के 15144 नए मरीज मिले, पहले दिन 1.91 लाख लोगों को लगी वैक्सीन

अतिरिक्त जिला कलेक्टर छगनलाल गोयल ने कहा कि यह घटना शनिवार रात 10.30 बजे हुई. बस के ड्राइवर और कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

उन्होंने ने कहा, “17 घायलों में से सात लोगों को जोधपुर के एक अस्पताल में रेफर किया गया है. हालांकि, बस के ड्राइवर और कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.”

गलती से गांव में पहुंची बस

जानकारी के मुताबिक, हादसा जालोर जिले से 7 किमी दूर महेशपुरा गांव में हुआ. जैन श्रद्धालु 2 बसों में शुक्रवार की रात ब्यावर से रवाना हुए थे. सभी जालोर जिले के जैन मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. दर्शनों के बाद लौटते समय रास्ता भटककर महेशपुरा गांव पहुंच गए. गांव की संकरी गलियों से गुजरते समय एक बस 11 केवी लाइन की चपेट (Rajasthan Bus Fire) में आ गई और करंट फैलने से बस में आग (Rajasthan Bus Fire) लग गई.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें