Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना संक्रमित राजस्थान के पूर्व सीएम जगन्नाथ पहाड़िया का निधन, राजकीय शोक का ऐलान

कोरोना संक्रमित राजस्थान के पूर्व सीएम जगन्नाथ पहाड़िया का निधन, राजकीय शोक का ऐलान

0
589

कोरोना की दूसरी लहर की वजह से देश की स्थिति हर गुजरते दिन के साथ खराब होती जा रही है. देश में कोरोना के रिकॉर्ड नए मामले दर्ज हो रहे हैं. इसके साथ ही मृतकों की संख्या में भी भारी वृद्धि दर्ज की जा रही है. शहरों के बाद अब ग्रामीण इलाकों में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया का कोरोना से निधन हो गया. Rajasthan former CM died

दिल्ली में चल रहा था पहाड़िया का इलाज Rajasthan former CM died

कोरोना की चपेट में आने के बाद जगन्नाथ पहाड़िया को दिल्ली के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. जहां पर उनका कई दिनों से इलाज चल रहा था. उनके निधन की जानकारी सामने आने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित विभिन्न राजनीतिक दलों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. Rajasthan former CM died

सीएम रूपाणी ने राजकीय शोक का किया ऐलान

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर लिखा “प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री जगन्नाथ पहाड़िया जी के निधन की खबर बेहद दुखद है. श्री पहाड़िया ने मुख्यमंत्री के रूप में, राज्यपाल के रूप में, केंद्रीय मंत्री के रूप में लम्बे समय तक देश की सेवा की, वे देश के वरिष्ठ नेताओं में से थे.” एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा “श्री पहाड़िया हमारे बीच से कोविड की वजह से चले गए, उनके निधन से मुझे बेहद आघात पहुंचा है.” Rajasthan former CM died

राजस्थान सरकार ने उनके निधन पर एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है. गहलोत ने ट्वीट कर लिखा “20 मई (गुरूवार) को राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक होगी, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री स्व. श्री जगन्नाथ पहाड़िया जी के निधन पर शोकाभिव्यक्ति होगी. स्व. श्री पहाड़िया के सम्मान में एक दिन का राजकीय शोक रहेगा एवं राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा, सभी सरकारी कार्यालयों में 20 मई का अवकाश रहेगा. Rajasthan former CM died

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-pm-modi-virtual-meeting/