Gujarat Exclusive > गुजरात > कोरोना की वजह से राजस्थान-गुजरात सीमा सील, एसटी बसों के प्रवेश पर भी प्रतिबंध

कोरोना की वजह से राजस्थान-गुजरात सीमा सील, एसटी बसों के प्रवेश पर भी प्रतिबंध

0
1373

गांधीनगर: गुजरात सहित पूरे देश में कोरोना वायरस फैल रहा है. कोरोना की चैन तोड़ने के लिए गुजरात सहित राजस्थान-महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश की सरकारें कड़े कदम उठा रही हैं. कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण राजस्थान में10 मई से 24 मई तक लॉकडाउन लगा दिया गया है. दूसरी ओर गुजरात में नाइट कर्फ्यू जैसे और कई सख्त प्रतिबंध लगाए गए हैं. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि राजस्थान-गुजरात सीमा को सील कर दिया गया है. Rajasthan Lockdown Border Seal

गुजरात-राजस्थान सीमा सील Rajasthan Lockdown Border Seal

कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण गुजरात-राजस्थान सीमा को सील कर दिया गया है. राजस्थान जाने वाले लोगों को आरटी-पीसीआर रिपोर्ट नकारात्मक होने पर ही एंट्री मिलेगी. 10 मई से 24 मई तक राजस्थान में तालाबंदी लागू कर दी गई है. जबकि गुजरात से आने वाली तमाम एसटी बसों के प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. इस दौरान सिर्फ आवश्यक माल वाहनों को ही प्रवेश दिया जाएगा.

रतनपुर बॉर्डर पर नहीं हो रही चेकिंग Rajasthan Lockdown Border Seal

बीते दिनों गुजरात हाईकोर्ट से मिलने वाली फटकार के बाद गुजरात सरकार ने गुजरात आने वाले लोगों के लिए आरटी पीसीआर को अनिवार्य कर दिया था. लेकिन राजस्थान से आने वाले लोगों का रतनपुर की सीमा पर जांच नहीं की जा रही. जिसकी वजह से लोग बिना रिपोर्ट दिखाए गुजरात में प्रवेश कर रहे हैं. रतनपुर सीमा पर मोटर चालकों को रोककर स्वास्थ्य-पुलिस की टीम जांच कर रही है. हालांकि सुविधाओं की कमी के कारण कर्मचारी कोरोना संक्रमित होने से डरते हैं. इनके पास सेनिटाइज़र, पीपीई किट सहित कोई सुरक्षा उपकरण नहीं हैं. Rajasthan Lockdown Border Seal

गुजरात में तालाबंदी क्यों नहीं? Rajasthan Lockdown Border Seal

गुजरात में कोरोना के बढ़ते आतंक पर काबू पाने के लिए अब डॉक्टर भी तालाबंदी की मांग कर रहे हैं. लेकिन रिमोट से चलने वाली रूपाणी सरकार लॉकडाउन लगाने से लगातार इनकार कर रही है. कोरोना संक्रमित राजकीय अस्पतालों में मूलभूत सुविधाओं की कमी के कारण अपनी जान गंवा रहे हैं. गुजरात सरकार ने वक्त पर तालाबंदी नहीं लागू की जिसका नतीजा यह निकला की आज ग्रामीण इलाकों में कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. Rajasthan Lockdown Border Seal

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-congress-demands-economic-relief/