Gujarat Exclusive > देश-विदेश > राजस्थान: नागौर में दलित युवकों के साथ हुई बर्बरता, रोते-रोते बताई जुल्म की दास्तां

राजस्थान: नागौर में दलित युवकों के साथ हुई बर्बरता, रोते-रोते बताई जुल्म की दास्तां

0
688

राजस्थान के नागौर जिले में चोरी के आरोप में दो दलित युवकों की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सामने आया है. पिटाई करने वालों की बरबरता इस कदर देखने को मिली है कि उन्होंने इस पिटाई का वीडियो भी बनाया है. वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग हैरान रह गए और देश में एक बार फिर दलित उत्पीड़न को लेकर बहस शुरू हो गई. वीडियो में दिखा कि दरिंदो ने दलित युवकों के प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल डाला और स्क्रूड्राइवर का भी इस्तेमाल किया.

ये वीडियो राजस्थान के नागौर जिले का है. पांचौड़ी थाना क्षेत्र के करणु सर्विस सेंटर में दो युवकों पर चोरी करने का आरोप लगाया गया था. जिसके बाद सर्विस सेंटर के वर्कर्स ने दोनों को पीटा. जानकारी के मुताबिक दो दलित युवक सर्विस सेंटर पर किसी काम से गए थे. इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है.

उधर टीवी चैनल आज तक के साथ हुई बातचीत के दौरान दोनों दलित युवकों ने इस बर्बरता की दास्तां बयां की है. उन्होंने बताया कि उनके बाइक की दो-तीन इंस्टालमेंट (ईएमआई) बकाया थी जिसे जमा करने के लिए वो लोग वहां गए हुए थे. उस दौरान वहां कुछ कहासुनी हो गई जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने दोनों युवकों की बेरहमी से पिटाई कर दी. एक दलित युवक ने कहा, “मुझे बेरहमी से पीटा गया. पेट्रोल डाला गया. मुझको पीटा गया और पैसे चुराने का आरोप लगाया गया. उन्होंने हमें बंदी बना रखा था और 5100 रुपये दिए जाने के बाद ही हमें छोड़ा गया. हम चाहते हैं कि आरोपियों को सजा मिले.”

युवक ने कहा, “उन लोगों ने वीडियो बना लिया था जिसे उन्होंने एक या दो दिन बाद लोगों को भेजा.” अपना दुख शेयर करते हुए दलित युवक ने कहा, “यह एक बहुत बुरा अनुभव था. हमे क्रूरता से टॉर्चर किया गया था. थाने गए थे, 19 तारीख को रिपोर्ट दर्ज हुई थी. मामले के आरोपियों को सजा मिलनी चाहिए, कार्रवाई होनी चाहिए. मुझे अत्यधिक पीड़ा से गुजरना पड़ा. मेरे साथ मारपीट की गई, गाली दी गई.”