Gujarat Exclusive > राजनीति > राजस्थान फोन टैपिंग मामला, कांग्रेस की मांग इस्तीफा दें केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत

राजस्थान फोन टैपिंग मामला, कांग्रेस की मांग इस्तीफा दें केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत

0
815

राजस्थान की सियासत में एक बार फिर से फोन टेपिंग के मामले को लेकर सियासत तेज हो गई है. दिल्ली पुलिस ने राजस्थान विधानसभा में सरकार के मुख्य सचेतक महेश जोशी को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए तलब किया है. इस मामले को लेकर महेश जोशी ने केंद्रीय जलसंसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह पर जमकर हमला बोला है. इतना ही नहीं जोशी ने पीएम और गृह मंत्री पर शेखावत को बचाने का भी आरोप लगाया है. rajasthan phone tapping case

दिल्ली पुलिस ने महेश जोशी को पूछताछ के लिए तलब किया rajasthan phone tapping case

फोन टैपिंग मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा भेजे गए समन पर कांग्रेस नेता महेश जोशी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र एस शेखावत खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय पीएम और गृहमंत्री ने उनको बचाने की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस को दे दी है. इसलिए नोटिस जारी किए जा रहे हैं. जबकि शेखावत जी की जांच होनी चाहिए थी लेकिन उनकी जांच करने के बजाय गलत तरीके से FIR दर्ज कराया गया है.

गजेंद्र शेखावत के इस्तीफे की मांग rajasthan phone tapping case

विधानसभा में सरकार के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने मोदी सरकार से मांग करते हुए कहा कि राजस्थान में चुनी हुई सरकार को गिराने की साजिश में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र एस शेखावत मुख्य किरदार के रूप में सामने आए. इसके लिए PM को उनसे इस्तीफा मांगना चाहिए या बर्खास्त कर देना चाहिए. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. rajasthan phone tapping case

सचिन पालयल के बगावत के बाद राजस्थान की गहलोत सरकार परेशानियों में घिर गई थी. उसके बाद कुछ फोन टेपिंग सामने आए थे. इसी मामले को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हुआ था. इसी मामले को लेकर महेश जोशी ने कहा कि मैं गजेंद्र सिंह शेखावत जी को एक बार फिर चुनौती देता हूं कि अगर उनमें नैतिक साहस है तो वो एसीपी के पास आकर अपनी आवाज़ का सैंपल दें. जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए. rajasthan phone tapping case

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/supreme-court-baba-ramdev/