Gujarat Exclusive > गुजरात > पायल रोहतगी अहमदाबाद से गिरफ्तार, मोतीलाल नेहरू पर कि थी टिप्पणी

पायल रोहतगी अहमदाबाद से गिरफ्तार, मोतीलाल नेहरू पर कि थी टिप्पणी

0
505

अहमदाबाद: बोलिवूड एक्ट्रेस पायल रोहतगी को राजस्थान की बूंदी पुलिस ने अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है. राजस्थान पुलिस ने मोतीलाल नेहरू पर विडियो बनाने के लिए गिरफ्तार कर लिया है.राजस्थान की बंदी पुलिस के हिरासत में लेने के बाद सोशल मीडिया पर लोग पायल रोहतगी के सपोर्ट में उतर आएं है और #IStandWithPayalRohatgi के साथ कई ट्वीट किए हैं.

बूंदी एसपी ममता गुप्ता ने बताया, “पायल रोहतगी को गिरफ्तार गिरफ्तार कर बूंदी लाया जा रहा है. पायल रोहतगी ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू पर टिप्पणी की थी. जिसके बाद उनके खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 66,67 में मुकदमा दर्ज किया गया है.

पायल रोहतगी द्वारा किए गए ट्वीट में लिखा, ” मुझे मोतीलाल नेहरू पर बनाए गए एक वीडियो के लिए राजस्थान पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है.वीडियो में दी गई जानकारी मैंने गूगल से निकाली थी. क्या अभिव्यक्ति की आजादी एक मजाक हैं?” पायल ने अपने इस वीडियो में पीएमओ इंडिया और गृह मंत्रालय को भी टैग किया है.

पायल रोहतगी के पति पहलवान संग्राम सिंह ने अपने ट्विटर एकाउंट पर ट्वीट कर कहा, ‘यह कांग्रेस शासक राज्य में अभिव्यक्ति की आजादी है’. उन्होंने गृहमंत्री कार्यालय, पीएमओ इंडिया और नरेंद्र मोदी को टैग कर ये गुहार लगाई है कि वह इस मामले पर हस्ताक्षेप करें’.

बता दें कि सोशल मीडिया पर 21 सितंबर 2019 को पायल रोहतगी की ओर से वीडियो और पोस्ट डाली गई थी. जिसमें पूर्व स्वतंत्रता सेनानी मोतीलाल नेहरू और पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू व इंदिरा गांधी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी. पायल रोहतगी के खिलाफ समाजसेवी और यूथ कांग्रेस नेता चर्मेश शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई थी.