Gujarat Exclusive > देश-विदेश > राजस्थान के नागौरी में भीषण सड़क हादसा, 11 की मौत सात घायल

राजस्थान के नागौरी में भीषण सड़क हादसा, 11 की मौत सात घायल

0
909

जयपुर: राजस्थान के नागौर में एक भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई. जबकि हादसे में सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. बालाजी पुलिस स्टेशन नागौर के एसएचओ ने जानकारी देते हुए बताया कि नागौर में आज सुबह एक क्रूजर ट्रक से टकरा जाने के कारण 11 लोगों की मौत हो गई, और 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में घायलों को बीकानेर (नोखा) के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

12 सीटर क्रूजर में सवार थे 18 लोग

मिल रही जानकारी के अनुसार 12 सीटर क्रूजर में 18 लोग सवार थे. ये सभी लोग रामदेवरा के दर्शन कर देशनोक करणी माता के दर्शन कर मध्य प्रदेश जा रहे थे. इसी बीच नागौर में नोखा की ओर जा रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अस्पताल में तीन लोगों की मौत हो गई. हादसे की वजह से 12 सीटर क्रूजर का परखच्चे उड़ गए.

राजस्थान के मुख्यमंत्री ने हादसे को लेकर दुख का इजहार किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा “नागौर के श्रीबालाजी क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे में एमपी लौट रहे 11 दर्शनार्थियों की मृत्यु अत्यंत दुखद है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं, ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में संबल दें व दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना है.”

PM मोदी ने जताया अफसोस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे को लेकर कहा “राजस्थान के नागौर में हुआ भीषण सड़क हादसा बेहद दुखद है. मैं इस दुर्घटना में मारे गए सभी लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bengaluru-accident-7-killed/