Gujarat Exclusive > IPL 2020 > आईपीएल 2020 में राजस्थान की उम्मीदें बरकरार, पंजाब की हार

आईपीएल 2020 में राजस्थान की उम्मीदें बरकरार, पंजाब की हार

0
483

आईपीएल 2020 (IPL 2020) के लीग चरण के मुकाबले समाप्ती की ओर हैं लेकिन अभी भी प्लेऑफ की स्थिति साफ नहीं हो पाई है. इस बीच शुक्रवार को एक अहम मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) को 7 विकेट से हरा दिया.

इस जीत के साथ राजस्थान (Rajasthan Royals) ने प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को कायम रखा है. राजस्थान के पास अब 13 मुकाबलों से 12 अंक हैं जबकि पंजाब के भी इतने ही मुकाबलों से 12 अंक हैं.

यह भी पढ़ें: आईपीएल 2020: मुंबई प्लेऑफ में पहुंची, आरसीबी को दी शिकस्त

186 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान (Rajasthan Royals) की टीम ने शुरुआत से ही तेजी से रन बनाने शुरू किए और 18वें ओवर में जीत हासिल की. रॉबिन उथप्पा (30) और बेन स्टोक्स ने पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े. इन 60 रनों में 50 रन अकेले स्टोक्स ने बनाए जिन्होंने 26 गेंदों पर 6 चौके और 3 छक्के जड़े. इसके अलावा संजू सैमसन ने रनआउट होने से पहले 48 रनों की उम्दा पारी खेली.

पंजाब ने बनाए 185 रन

पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 185 रन बनाए और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 186 रनों का टारगेट दिया. किंग्स इलेवन पंजाब के लिए क्रिस गेल ने सबसे ज्यादा 99 रन बनाए. गेल ने अपनी पारी में 63 गेंदों का सामना किया. गेल के अलावा कप्तान केएल राहुल ने भी 41 गेंदों पर 46 रनों की जरूरी पारी खेली.

गेल का कमाल

क्रिस गेल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन के दौरान क्रिकेट के इस छोटे प्रारूप में 1000  छक्के लगाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन गए. गेल ने किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के लिए 99 रनों की जोरदार पारी खेली. उन्होंने 63 गेंदों में 8 छक्के लगाए और 6 चौके भी जड़े. उन्हें जोफ्रा आर्चर ने बोल्ड किया.

आईपीएल में सर्वाधिक 349 छक्के लगाने वाले 41 साल के गेल ने टी20 क्रिकेट में 1000 छक्के लगाने का कारनामा किया है. शुक्रवार को अबु धाबी में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मैच में उन्हें इस जादुई आंकड़े को छूने के लिए महज 7 छक्के की दरकार थी. इस कैरेबियाई धुरंधर ने कार्तिक त्यागी की गेंद पर अपना 1000वां छक्का जड़ा.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें