Gujarat Exclusive > देश-विदेश > राजीव कुमार बने चुनाव आयुक्त, अशोक लवासा की जगह संभालेंगे जिम्मेदारी

राजीव कुमार बने चुनाव आयुक्त, अशोक लवासा की जगह संभालेंगे जिम्मेदारी

0
553

पूर्व वित्त सचिव राजीव कुमार देश के नए चुनाव आयुक्त होंगे. वह अशोक लवासा की जगह चुनाव आयुक्त की जिम्मेदारी संभालेंगे. इस बात की जानकारी विधि मंत्रालय ने अधिसूचना जारी करके दी. वह 2025 तक यह जिम्मेदारी संभालेंगे. यानी कुमार इस लोकसभा चुनाव 2024 का काम भी देखेंगे.

अधिसूचना में कहा गया है कि राष्ट्रपति ने उनके पदभार ग्रहण करने की तिथि से उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. मंत्रालय ने बताया कि राजीव कुमार, चुनाव आयुक्त अशोक लवासा की जगह लेंगे, जिनका इस्तीफा 31 अगस्त से प्रभावी होगा.

यह भी पढ़ें: झारखंड़ के पूर्व सीएम शिबू सोरेन कोरोना पॉजिटिव, हेमंत तीसरी बार कराएंगे टेस्ट

विधि मंत्रालय ने अधिसूचना में कहा,

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने चुनाव आयुक्त के पद पर राजीव कुमार की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. पदभार करने की तिथि से उनकी नियुक्ति प्रभावी होगी. वह अशोक लवासा की जगह लेंगे, जिनका इस्तीफा 31 अगस्त 2020 से प्रभावी होगा.”

1984 बैच के पूर्व आईएएस

कुमार 1984 बैच के सेवानिवृत्त आईएएस  (भारतीय प्रशासनिक सेवा) अधिकारी हैं.
उनके पास सार्वजनिक नीति और प्रशासनिक क्षेत्र का 30 साल से ज्यादा का अनुभव है.
उन्होंने बीएससी और एलएलबी के साथ पब्लिक पॉलिसी एंड सस्टेनेबिलिटी में मास्टर्स किया है.
कुमार को पिछले साल जुलाई में वित्त सचिव नियुक्त किया था.
इस साल फरवरी में उनका कार्यकाल समाप्त हो गया था.
उनको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वित्तीय समावेशन की योजना के प्रमुख क्षेत्रों में काम करने के लिए जाना जाता है.
बता दें कि सुनील अरोड़ा भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त हैं.

एडीबी के उपाध्यक्ष बने हैं लवासा

अशोक लवासा एशियाई विकास बैंक (ADB) में उपाध्यक्ष के रूप में नई जिम्मेदारी संभालने जा रहे हैं.
पिछले महीने, एडीबी ने निजी क्षेत्र के संचालन और सार्वजनिक-निजी भागीदारी के लिए लवासा को उपाध्यक्ष नियुक्त किया था.
वह दिवाकर गुप्ता का स्थान लेंगे, जिनका कार्यकाल 31 अगस्त को समाप्त होगा.
सूत्रों ने कहा कि सरकार ने एडीबी को कुछ नामांकित लोगों की सिफारिश की थी, जिसमें लवासा भी शामिल हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें