Gujarat Exclusive > गुजरात > राजेंद्र त्रिवेदी लेंगे सबसे पहले मंत्री पद की शपथ, जीतू वाघाणी को भी मिलेगी कैबिनेट में जगह

राजेंद्र त्रिवेदी लेंगे सबसे पहले मंत्री पद की शपथ, जीतू वाघाणी को भी मिलेगी कैबिनेट में जगह

0
484

गांधीनगर: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण के बाद आज दोपहर 1.30 बजे उनके मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण होगा. शपथ ग्रहण के बाद शाम पांच बजे कैबिनेट की पहली बैठक होगी.

मिल रही जानकारी के अनुसार राजेंद्र त्रिवेदी सबसे पहले मंत्री के रूप में शपथ लेंगे और फिर जीतू वाघाणी और फिर राघवजी शपथ लेंगे. राजेंद्र त्रिवेदी ने विधानसभा अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. जिसकी वजह से निमाबेन आचार्य को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया है.

कैबिनेट की होगी पहली बैठक

मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण के बाद शाम 5 बजे मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में स्वर्णिम संकुल 1 में मंत्रिमंडल की बैठक होगी. नई कैबिनेट की पहली कैबिनेट बैठक होगी. कैबिनेट बैठक में ही खातों का आवंटन भी किया जाएगा.

भूपेंद्र पटेल की कैबिनेट में किसे मिलेगी जगह?

मोरबी के विधायक बृजेश मेरजा
राजकोट पूर्व से विधायक अरविंद रैयाणी
लिमंडी के विधायक किरीट सिंह राणा
गणदेवी के विधायक नरेश पटेल
सूरत के मजुरा से विधायक हर्ष संघवी
विसनगर के विधायक ऋषिकेश पटेल
ओलपाडा के विधायक मुकेश पटेल
वडोदरा शहर की विधायक मनीषा वकील
कपराड़ा के विधायक जीतू चौधरी
संतरामपुरा के विधायक कुबेर डिडोर

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-29-ministers-offer-resignation/