Gujarat Exclusive > यूथ > मुझे ‘भगवा’ रंग में रंगने की कोशिश हो रही हैं, मैं फसूंगा नहीं: रजनीकांत

मुझे ‘भगवा’ रंग में रंगने की कोशिश हो रही हैं, मैं फसूंगा नहीं: रजनीकांत

0
780

सुपरस्टार रजनीकांत ने कहा कि भाजपा ने उन्हें पार्टी में शामिल होने का आमंत्रण नहीं दिया है लेकिन उन्हें ‘भगवा’ रंग में रंगने के पूरे प्रयास किये जा रहे हैं। रजनीकांत ने तिरूवल्लुवर विवाद का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें और प्रसिद्ध संत-कवि तिरूवल्लुवर दोनों को ‘भगवा’ रंग में रंगने का प्रयास किया जा रहा है। रजनीकांत ने कहा, कुछ लोग, कुछ मीडिया..वे मुझे बीजेपी समर्थक के रूप में भगवा रंगने की कोशिश कर रहे हैं.

क्या है विवाद?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैंकॉक यात्रा के दौरान तमिल कवि तिरूवल्लुवर पर एक किताब का विमोचन किया। इसके बाद पार्टी की तमिलनाडु इकाई ने एक प्रख्यात कवि की तस्वीर ट्वीट की जिसमें उन्हें भगवा वस्त्रों में दिखाया गया थआ। इसी तस्वीर को लेकर बीजेपी और स्टालिन के नेतृत्व वाली डीएमके के बीच विवाद शुरू हो गया। भगवाकरण से जुड़े इस विवाद में रजनीकांत भी कूद गए और उन्होंने आरोप लगाया है कि पार्टी उन्हें भी भगवा रंग में रंगना चाहती है।

अयोध्या फैसले पर शांत रहने की अपील

अयोध्या केस के संभवित फैसले पर अभिनेता रजनीकांत ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि शांत रहें और जो भी फैसला आए उसका सम्मान करें।