Gujarat Exclusive > देश-विदेश > राजनीतिक पारी नहीं खेलेंग रजनीकांत, रजनी मक्कल मंदरम पार्टी भी भंग

राजनीतिक पारी नहीं खेलेंग रजनीकांत, रजनी मक्कल मंदरम पार्टी भी भंग

0
743

तमिल की राजनीति में कदम रखने का ऐलान कर हलचल मचाने वाले रजनीकांत ने अब हमेशा के लिए राजनीति से अलविदा कह दिया है. इसके साथ ही रजनीकांत ने अपनी राजनैतिक पार्टी रजनी मक्कल मंद्रम को भी भंग कर दिया है. पार्टी के पदाधिकारियों से बातचीत करने के बाद रजनीकांत ने राजनीति में कभी ना आने का फैसला लिया है. लेकिन बनाया गया संगठन जनता की भलाई के लिए काम करता रहेगा. Rajinikanth politics goodbye

रजनीकांत का बयान Rajinikanth politics goodbye

बीते दिनों एक बार फिर चर्चा तेज हो गई थी कि रजनीकांत राजनीतिक पारी खेल सकते हैं इसके लिए वह अपने पार्टी के पदाधिकारियों के साथ चर्चा कर रहे हैं. लेकिन बैठक के बाद उन्होंने साफ कर दिया कि वह राजनीति में कदम नहीं रखने वाले हैं. अपनी पार्टी को भंग करते हुए रजनीकांत ने कहा भविष्य में राजनीति में आने की मेरी कोई योजना नहीं है. मैं राजनीति में कदम नहीं रखने वाला हूं.

डॉक्टरों ने दी है राजनीति में नहीं जाने की सलाह

गौरतलब है कि कुछ महीने पहले रजनीकांत ने कहा था कि उनका गुर्दा प्रतिरोपण हो चुका है. इसलिए उनके डॉक्टरों ने फिलहाल राजनीति में उनके प्रवेश के खिलाफ हैं. हालांकि रजनीकांत पिछले दो सालों से राजनीति में सक्रिय थे. वह एक बार नहीं बल्कि कई बार अभिनेता कमल हासन के साथ मिलकर काम करने की इच्छा जताई थी. Rajinikanth politics goodbye

इतना ही नहीं वह कुछ माह पहले अपनी पार्टी रजनी मक्कल मंद्रम के जिला सचिवों से मुलाकात कर दावा किया था जल्द ही अपनी राजनीतिक पारी शुरू करने के बारे में जानकारी देंगे. लेकिन अब जानकारी सामने आ रही है कि सुपरस्टार रजनीकांत ने फिर से पॉलिटिक्स में आने के कयासों पर पूर्ण विराम लगाते हुए हमेशा के लिए राजनीति छोड़ने का ऐलान कर दिया है. Rajinikanth politics goodbye

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-119/