Gujarat Exclusive > यूथ > ऋषि कपूर के छोटे भाई राजीव कपूर का दिल का दौरा पड़ने से निधन

ऋषि कपूर के छोटे भाई राजीव कपूर का दिल का दौरा पड़ने से निधन

0
445

Rajiv Kapoor Death: कपूर खानदार से जुड़ी एक दुखद खबर सामने आ रही है. खबर है कि अभिनेता रणधीर कपूर और ऋषि कपूर के छोटे भाई राजीव कपूर का निधन हो गया है. उन्होंने 58 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. राजीव कपूर बॉलीवुड के ग्रेट शो मैन राज कपूर के बेटे थे. पिछले साल ही उनके बड़े भाई ऋषि कपूर की कैंसर से मौत हो गई थी. Rajiv Kapoor Death

बताया जा रहा है कि उनकी मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से हुई है. आज राजीव कपूर को चेम्बूर स्थित उनके घर में दिल का दौरा पड़ा. उसके बाद उन्हें रणबीर कपूर सहित बाकी परिवार के सदस्य जल्दबाजी में इनलैक्स अस्पताल ले गए, लेकिन वहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. Rajiv Kapoor Death

यह भी पढ़ें: 4 साल बाद घर में टेस्ट हारा भारत, इंग्लैंड ने चेन्नई टेस्ट 227 रनों से जीता

राज कपूर के बेटे रणधीर कपूर और ऋषि कपूर उनके बड़े भाई थे. शम्मी कपूर और शशि कपूर उनके चाचा थे. राजीव कपूर के निधन की जानकारी नीतू कपूर ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर दी है. Rajiv Kapoor Death

नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने ट्वीट करते हुए लिखा, “58 साल की उम्र में राजीव कपूर का निधन हो गया.” Rajiv Kapoor Death

 

राम तेरी गंगा मैली से मिली थी पहचान

एक्टर राजीव कपूर (Rajeev Kapoor) ने 1983 में ‘एक जान हैं हम’ फिल्म से डेब्यू किया था. लेकिन ‘राम तेरी गंगा मैली’ उनकी सबसे यादगार फिल्म रही, जिसमें वह मंदाकिनी के साथ नजर आए थे. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. इसके अलावा वो कई और बड़ी फिल्मों आसमान (1984), लवर बॉय (1985), जबरदस्त (1985) और हम तो चले परदेस (1988) में भी नज़र आए. Rajiv Kapoor Death

राज कपूर के तीसरे बेटे राजीव कपूर की साल 2001 में आर्किटेक आरती सबरवाल से शादी हुई. बाद में दोनों का तलाक हो गया. Rajiv Kapoor Death

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें