Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात कांग्रेस प्रभारी राजीव सातव भी कोरोना से संक्रमित, संपर्क में आए लोगों से टेस्ट की अपील

गुजरात कांग्रेस प्रभारी राजीव सातव भी कोरोना से संक्रमित, संपर्क में आए लोगों से टेस्ट की अपील

0
1207

गांधीनगर/मुंबई: देश में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है आम आदमियों के साथ ही साथ नेता भी संक्रमित हो रहे हैं. Rajiv Satav corona infected

इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद राजीव सातव भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं.

जबकि एक अन्य कांग्रेसी नेता रेणुका चौधरी की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इन दोनों नेताओं ने उन सभी लोगों से अपील की है जो संपर्क में पिछले कुछ दिनों से थे. उन तमाम से कोरोना टेस्ट करवाने की अपील की है.

संपर्क में आए लोगों से टेस्ट की अपील Rajiv Satav corona infected

गुजरात कांग्रेस प्रभारी राजीव सातवे ने कहा कि सामान्य लक्षण दिखाने के बाद कोरोना परीक्षण करवाया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. Rajiv Satav corona infected

कोरोना रिपोर्ट सकारात्मक आने पर सातव ने कहा कि उनके संपर्क में आने वाले कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपना कोरोना का परीक्षण करवा लें.

राजीव सातव भी कोरोना से संक्रमित

सातव से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राज्यसभा में विपक्ष के नेता आनंद शर्मा, पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, दिग्विजय सिंह, अधीर रंजन चौधरी, शशि थरूर और भूपेंद्रसिंह हुड्डा के साथ ही साथ कई दिग्गज नेता कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. Rajiv Satav corona infected

भारत में कोरोना हर दिन बना रहा नया रिकॉर्ड Rajiv Satav corona infected

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 3 लाख 79 हजार 257 नए मामले दर्ज किए गए हैं.

आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,83,76,524 हो गई है. जबकि इस दौरान रिकॉर्ड 3645 नई मौतों के बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 2,04,832 हो गई है.

महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और गुजरात में कोरोना वायरस के नए मामलों में बढ़ोतरी की वजह से दशी की स्थिति खराब होती जा रही है. Rajiv Satav corona infected

भारत में भयंकर होती कोरोना की दूसरी लहर अमेरिका, ब्राजील जैसे देशों को भी पीछे छोड़ दिया है. इन देशों में मौत और नए मामलों के आंकड़े भारत की तुलना में काफी कम हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-dhanwantri-hospital-patient-line/