कोरोना की दूसरी लहर की वजह से देश की स्थिति हर गुजरते दिन के साथ खराब होती जा रही है. देश में कोरोना के रिकॉर्ड नए मामले दर्ज हो रहे हैं. इसके साथ ही मृतकों की संख्या में भी भारी वृद्धि दर्ज की जा रही है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि गुजरात कांग्रेस के प्रभारी और कांग्रेसी राज्यसभा सांसद का आज सुबह अस्पताल में निधन हो गया. कोरोना संक्रमित सातव का बीते कुछ दिनों से इलाज चल रहा था. Rajiv Satav passed away
कोरोना की वजह से कांग्रेस दिग्गज नेता की मौत Rajiv Satav passed away
22 अप्रैल को राजीव सातव की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद उनको इलाज के लिए पुणे के जहांगीर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बीते दिनों उनकी तबीयत ज्यादा खराब होने की वजह से उनको वेंटीलेटर के सपोर्ट पर रखा गया था. उनकी तबीयत कुछ दिनों स्थिर बनी हुई थी. लेकिन अचानक तबीयत ज्यादा खराब होने से आज सुबह अस्पताल में उनकी मौत हो गई.
राहुल गांधी ने जताया शोक Rajiv Satav passed away
राजीव सातव के निधन की जानकारी सामने आने पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा “मुझे अपने दोस्त राजीव सातव के खोने का बहुत दुख है. वह विशाल क्षमता वाले नेता थे जिन्होंने कांग्रेस के आदर्शों को मूर्त रूप दिया. यह हम सभी के लिए बहुत बड़ी क्षति है. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना और प्यार.” Rajiv Satav passed away
वहीं कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर लिखा “निशब्द! आज एक ऐसा साथी खो दिया जिसने सार्वजनिक जीवन का पहला कदम युवा कांग्रेस में मेरे साथ रखा और आज तक साथ चले पर आज…राजीव सातव की सादगी, बेबाक़ मुस्कराहट, ज़मीनी जुड़ाव, नेत्रत्व और पार्टी से निष्ठा और दोस्ती सदा याद आयेंगी. अलविदा मेरे दोस्त! जहां रहो, चमकते रहो!!” Rajiv Satav passed away
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-72/