Gujarat Exclusive > गुजरात > राजकोट: कोरोना से मौत का तांडव, बीते 24 घंटों में 76 संक्रमितों की मौत

राजकोट: कोरोना से मौत का तांडव, बीते 24 घंटों में 76 संक्रमितों की मौत

0
949

राजकोट: गुजरात में हर दिन कोरोना अपना भयानक रूप दिखा रहा है. अहमदाबाद-सूरत-राजकोट-वडोदरा जैसे बड़े शहरों की हालत बद से बदतर होती जा रही है. Rajkot 76 corona infected dead

एक तरफ कोरोना के दैनिक मामले रॉकेट की गति से बढ़ रहे हैं. वहीं ऑक्सीजन की कमी के कारण लोग मर रहे हैं.

शहर के बाद अब कोरोना गुजरात के ग्रामीण इलाकों में भी अपना कहर बरपा कर रहा है. कोरोना की वजह से राजकोट में बीते 24 घंटों में 76 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत दर्ज की गई.

राजकोट में बीते 24 घंटों में 76 संक्रमितों की मौत Rajkot 76 corona infected dead

इससे पहले रविवार को राजकोट जिले में 72 मरीजों की मौत दर्ज की गई थी. हालांकि कोविड समिति की रिपोर्ट से पता चला है कि केवल 14 रोगियों की मृत्यु कोरोना के कारण हुई.

कोरोना की वजह से राजकोट की स्थिति खराब Rajkot 76 corona infected dead

उल्लेखनीय है कि राजकोट जिले में कोरोना की चैन तोड़ने के लिए सभी संभावित प्रयासों के बावजूद संक्रमितों की संख्या हर दिन 500 से ज्यादा दर्ज हो रही है. Rajkot 76 corona infected dead

जबकि मरने वालों की संख्या भी प्रति दिन 70 को पार कर गई है. कोरोना मरीजों की मौत के बाद जिला में भय का माहौल पैदा हो गया है.

एक ही दिन में इतनी बड़ी संख्या में मौत दर्ज होने के बाद स्वास्थ्य महकमा में हड़कंप मच गया है.

कोरोना वायरस महामारी के गढ़ बन चुके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृहराज्य गुजरात में स्थिति दिन ब दिन खराब होती जा रही है.

आए दिन तमाम एहतियात बरतने के बावजूद नए मामले और कोरोना से हो रही मौतों पर ब्रेक नहीं लग पा रहा है. Rajkot 76 corona infected dead

इसलिए अब उम्मीद जताई जा रही है कि सीएम रूपाणी ने भी अन्य राज्यों की तरह लॉकडाउन लगाने का संकेत दे दिया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/nri-send-oxygen-gujarat-villages/