Gujarat Exclusive > गुजरात > कोरोना से उबरने वाले बन रहे हैं एस्परगिलोसिस का शिकार, राजकोट सिविल में 100 से ज्यादा मरीज भर्ती

कोरोना से उबरने वाले बन रहे हैं एस्परगिलोसिस का शिकार, राजकोट सिविल में 100 से ज्यादा मरीज भर्ती

0
828

राजकोट: कोरोना महामारी के बीच देश भर में ब्लैक फंगस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. गुजरात में एक और फंगल इंफेक्शन का खतरा बढ़ रहा है. जिसे एस्परगिलोसिस कहा जाता है. जानकारी के मुताबिक यह संक्रमण कोरोना मरीज या कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों को अपना शिकार बना रहा है. एस्परगिलोसिस की चपेट में आने वाले 100 से ज्यादा मरीजों का इलाज चल रहा है. इस बीमारी की चेपट में आने वाले मरीजों के फेफड़ों में कफ जम जाता है. Rajkot Aspergillosis infected more than 100

राजकोट में बढ़ा एस्परगिलोसिस का खतरा

राजकोट सिविल अस्पताल में जितने एस्परगिलोसिस संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है वह सभी कोरोना संक्रमित थे. राजकोट सिविल अस्पताल में रोजाना 2-3 मरीजों को भर्ती करवाया जा रहा है. फिलहाल राजकोट सिविल में एस्परगिलोसिस के 100 से ज्यादा मरीज भर्ती हैं. इसके अलावा कई मरीजों का निजी अस्पतालों में भी इलाज चल रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक सरकारी और निजी अस्पताल को मिलाकर इन दिनों राजकोट में 300 से ज्यादा एस्परगिलोसिस मरीजों का इलाज चल रहा है. Rajkot Aspergillosis infected more than 100

एस्परगिलोसिस के लक्षण Rajkot Aspergillosis infected more than 100

एस्परगिलोसिस में निमोनिया के समान लक्षण होते हैं. जिसमें बुखार, ठंड लगना, कफ और खांसी के साथ खून आना शामिल हैं. एस्परगिलोसिस की चपेट में आने पर प्रतिरोधक क्षमता तेजी से घट जाती है. यानी कोरोना से उबर चुके लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है. एस्परगिलोसिस का संक्रमण फेफड़ों, श्वासनली और कॉर्निया को प्रभावित करता है. इसकी चपेट में आने वाले लोग में अंधेपन का खतरा बना रहता है. Rajkot Aspergillosis infected more than 100

वडोदरा में 8 मरीजों का चल रहा इलाज Rajkot Aspergillosis infected more than 100

इससे पहले वडोदरा के एसएसजी अस्पताल में इस नए फंगल संक्रमण के 8 मरीजों को दाखिल किया गया था. शहर और जिला प्रशासन के लिए कोविड-19 के सलाहकार डॉ. शीतल मिस्त्री ने कहा कि पल्मोनरी एस्परगिलोसिस इम्यूनो-कॉम्प्रोमाइज्ड रोगियों में विशेष रूप से देखा जा रहा है. लेकिन साइनस एस्परगिलोसिस दुर्लभ है. अब हम इसे उन मरीजों में देख रहे हैं जो कोविड से ठीक हो चुके हैं या उनका इलाज चल रहा है. हालांकि एस्परगिलोसिस ब्लैक फंगस के जितना घातक नहीं है, लेकिन यह भी आक्रामक है. Rajkot Aspergillosis infected more than 100

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-yellow-fungus-infected-patients/