Gujarat Exclusive > गुजरात > कलयुगी मां: राजकोट के पडधरी में लाल कपड़े में लिपटी मिली नवजात बच्ची, दफनाने की कोशिश

कलयुगी मां: राजकोट के पडधरी में लाल कपड़े में लिपटी मिली नवजात बच्ची, दफनाने की कोशिश

0
1235

राजकोट: गुजरात के राजकोट से नवजात बच्ची को जिंदा दफनाने की कोशिश का मामला सामने आया है. प्राथमिक जानकारी के अनुसार मां ने अपने पाप को छिपाने या फिर बेटे की चाहते की वजह से यह कदम उठाया है. यह दिल दहला देने वाली घटना राजकोट के पडधरी गांव की है. कपड़े में लिपटी बच्ची को उसे जिंदा दफनाने की कोशिश की. बच्ची को फिलहाल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. Rajkot attempt to kill newborn girl

नवजात बच्ची को जिंदा दफनाने की कोशिश Rajkot attempt to kill newborn girl

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकोट पडधडी के नानी खिजलिया गांव में आज तड़के एक नवजात बच्ची तालाब के पास बालू में ढकी मिली. जिसे देखकर ऐसा लग रहा था कि नवजात को लाल कपड़े में लपेट कर मिट्टी में दफनाने की कोशिश की गई है. लेकिन गनीमत यह है कि सुबह जब एक राहगीर वहां से गुजर रहा था तो उसे रोने की आवाज सुनाई दी. राहगीर ने जब कपड़ा खोला तो उसमें एक नवजात बच्ची मिली.

ऑक्सीजन देकर बचाई गई जान  Rajkot attempt to kill newborn girl

उसके बाद राहगीर ने मामले की जानकारी गांव वालों की दी. इस घटना की जानकारी होने पर ग्रामीण सहम गए. जिसके बाद 108 को घटना की सूचना दी गई. मौके पर पहुंची 108 की टीम ने बच्ची को फौरन ऑक्सीजन देकर तत्काल उपचार शुरू कर दिया. जिससे नवजात बच्ची की जान बच गई.

बच्ची को प्राथमिक इलाज देने के बाद आगे के इलाज के लिए सिविल अस्पताल में रेफर कर दिया गया. यह घटना हमारे सभ्य समाज के लिए स्तब्ध कर देने वाली है. आज लोग बेटे की ख्वाहिश में इस तरीके की हरकत करने से नहीं हिचक रहे हैं. जबकि बेटियां आज हर क्षेत्र में देश का नाम रोशन कर रही हैं. Rajkot attempt to kill newborn girl

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/swimmer-mana-patel-corona-vaccine/