राजकोट: गुजरात के जेतलसर की रहने वाली 16 वर्षीय सृष्टि रैयाणी की हत्या का मामला पूरे राज्य में चर्चा का विषय बना हुआ है. Rajkot BJP state president CR Patil
इस बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने आज रैयाणी परिवार से मुलाकात की. सीआर पाटिल ने जेतलसर पहुंचकर सृष्टि रैयाणी के परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी.
इस मौके पर पाटिल ने कहा कि सरकार दोषियों को कड़ी सजा देने के लिए प्रतिबद्ध है. Rajkot BJP state president CR Patil
परिवार को मिलेगा इंसाफ
गुजरात बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने इस मौके पर कहा, “हमारे कैबिनेट मंत्री जयेश रादडिया रैयाणी परिवार के लगातार संपर्क में हैं. मामले में शामिल आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
नाबालिग के पिता ने न्याय की मांग की है. जो दोषी हैं उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी. ताकि कोई दोबारा ऐसा अपराध करने की हिम्मत न करे. Rajkot BJP state president CR Patil
मुख्यमंत्री सहित प्रशासन मामले में इंसाफ के लिए लगातार कोशिश कर रहा है.
क्या है पूरा मामला? Rajkot BJP state president CR Patil
जेतलसर की रहने वाली सृष्टि रैयाणी नामक युवती से एकतरफा प्रेम प्रसंग में पागल प्रेमी जयेश सरवैया ने उसके घर में घुसकर उसकी चाकू मारकर हत्या कर मौके से फरार हो गया था.
घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने हंगामा किया और पुलिस को सूचना दी. Rajkot BJP state president CR Patil
जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी जयेश की तलाश जारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. Rajkot BJP state president CR Patil
गुजरात के जेतलसर की रहने वाली 16 वर्षीय सृष्टि रैयाणी की हत्या का मामला पूरे राज्य में चर्चा का विषय बना हुआ है.
मामला सामने आने के बाद कल राज्य मंत्री जयेश रादडिया युवती के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए उसके घर पहुंचे थे.
इस दौरान उनके साथ राजकोट के जिला पुलिस अधिकारी बलराम मीणा, जेतपुर के डीवायएसपी सागर बागमार सहित पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे. Rajkot BJP state president CR Patil
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-corona-outbreak-nitin-patel-big-claim/