Gujarat Exclusive > गुजरात > राजकोट में बढ़ा ब्लैक फंगस का कहर, इंजेक्शन के लिए शुरू किया गया कंट्रोल रूम

राजकोट में बढ़ा ब्लैक फंगस का कहर, इंजेक्शन के लिए शुरू किया गया कंट्रोल रूम

0
928

राजकोट: कोरोना महामारी के बीच राजकोट में एक नई बीमारी का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. ब्लैक फंगस के बढ़ते मामले को लेकर गुजरात सरकार ने इस नई बीमारी को महामारी घोषित कर दिया है. राजकोट में ब्लैक फंगस के मामलों में दर्ज होने वाली वृद्धि के बाद इंजेक्शन की मांग बढ़ गई है. जिसकी वजह से राजकोट में कंट्रोल रूम शुरू किया गया है. Rajkot Black Fungus Injection Control Room

राजकोट में इंजेक्शन निजी अस्पताल खुद व्यवस्था कर रहे हैं. इसलिए मरीज के परिवार को इंजेक्शन के लिए जाने की जरूरत नहीं है. सरकार किन अस्पतालों को इंजेक्शन आवंटित करेगी, इसका सत्यापन चिकित्सा विशेषज्ञों की एक समिति करेगी. Rajkot Black Fungus Injection Control Room

ब्लैक इंजेक्शन के लिए जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर Rajkot Black Fungus Injection Control Room

1) 9499804038
2) 9499806486
3) 9499801338
4) 9499806828
5) 9499801383

गुजरात में ब्लैक फंगस की स्थिति Rajkot Black Fungus Injection Control Room

“ब्लैक फंगस” से पीड़ित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ रही है. सूरत में पिछले 24 घंटों में म्यूकोमाइकोसिस की वजह से 10 लोगों की मौत दर्ज की गई है. अहमदाबाद में अब तक एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. अहमदाबाद में ‘ब्लैक फंगस’ के 480 से अधिक मरीजों का इलाज चल रहा है. जबकि हर दिन करीब 40 नए मामले सामने आ रहे हैं. लगातार बढ़ती मरीजों की संख्या को देखते हुए 7 और ऑपरेशन थिएटर शुरू किए गए हैं. सूरत में 223, वडोदरा में 193 और राजकोट में 620 मामले अब तक दर्ज हो चुके हैं. Rajkot Black Fungus Injection Control Room

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-black-fungus-epidemic-declared/