Gujarat Exclusive > गुजरात > राजकोट में कोरोना से मौत का तांडव जारी, एक ही दिन में 38 लोगों की मौत

राजकोट में कोरोना से मौत का तांडव जारी, एक ही दिन में 38 लोगों की मौत

0
357

राजकोट: सौराष्ट्र के ज्यादातर हिस्सों में कोरोना के सकारात्मक मामलों में चिंताजनक वृद्धि देखी जा रही है. कोरोना संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने के लिए आंशिक तालाबंदी और नाइट कर्फ्यू के बावजूद मौत की संख्या में वृद्धि दर्ज की जा रही है. खासकर राजकोट जिले की स्थिति हर गुजरते दिन के साथ खराब होती जा रही है. पिछले 24 घंटों में राजकोट में 38 लोगों की मौत दर्ज की गई. कोरोना की वजह से अब ग्रामीण इलाकों में भी मृतकों की संख्या बढ़ने लगी है. Rajkot corona death continues

ग्रामीण इलाकों में बढ़ा कोरोना का कहर

अभी तक अहमदाबाद, सूरत, राजकोट और वडोदरा जैसे राज्य के बड़े शहरों में कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है. लेकिन अब वायरस ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों की जान ले रहा है. मिल रही जानकारी के अनुसार इस बार शहरों में 47 प्रतिशत और ग्रामीण इलाकों में 53 प्रतिशत कोरोना संक्रमण फैला है.

नहीं दिखा अभियान का असर Rajkot corona death continues

गौरतलब है कि गुजरात सरकार बीते दिनों “मारू गाम कोरोना मुक्त गाम” नामक एक अभियान शुरू किया था. इस पहल के तहत मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने ग्राम पंचायत, सरपंच और टीडीओ-डीडीओ को एक समिति बनाने की सलाह दी थी. यह अभियान 15 मई तक जारी रहेगा. Rajkot corona death continues

गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष ने लगाया आरोप Rajkot corona death continues

गुजरात कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना के कारण राज्य में भय का माहौल पैदा हो गया है. सरकार के अनाड़ी प्रशासन के कारण यह स्थिति पैदा हुई है. चावड़ा ने कहा कि इससे भी ज्यादा खतरनाक यह कि अब कोरोना की वजह से गाँवों की स्थिति अब बिगड़ती जा रही है. उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि गांवों में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी के कारण मामले बढ़ रहे हैं. Rajkot corona death continues

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-new-drive-through-vaccination/