Gujarat Exclusive > गुजरात > कोरोना की वजह से CM रुपाणी के गृहनगर में 24 घंटे में 15 की मौत

कोरोना की वजह से CM रुपाणी के गृहनगर में 24 घंटे में 15 की मौत

0
358
  • गुजरात में बढ़ता जा रहा है कोरोना का कहर
  • कोरोना का नया हॉटस्पॉट बना राजकोट
  • पिछले 24 घंटों में 15 कोरोना मरीजों की मौत

अहमदाबाद: गुजरात में दिन-प्रतिदिन कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. कोरोना वायरस के मामलों में होने वाली वृ्द्धि की वजह से जिला प्रशासन हरकत में आ गया है.

कोरोना पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार लोगों से कोरोना दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील कर रही है.

सूरत-अहमदाबाद के बाद राजकोट में कोरोना का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि पिछले 24 घंटों में इसकी चपेट में आने वाले 15 लोगों की मौत हो गई है.

सीएम रूपाणी के गृहनगर में कोरोना का कहर यथावत

कोरोना का कहर सीएम रूपाणी के गृहनगर राजकोट में यथावत है. राजकोट शहर और जिले में प्रतिदिन लगभग 150 से ज्यादा नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं.

वहीं कोरोना की वजह से मरने वालों की संख्या भी चिंताजनक वृ्द्धि दर्ज की जा रही है.

यह भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ की ‘ठोंको नीति’ के बावजूद उत्तर प्रदेश में बढ़ा अपराध का ग्राफ

राजकोटवासी प्रशासन पर कोरोना के सही आकड़े को छिपाने का आरोप लगा रहे हैं.वहीं विपक्ष भी कह रहा है कि राजकोट जिला प्रशासन कोरोना के आंकड़ों में हेरफेर करने के बाद ही लोगों के सामने पेश कर रही है.

गुजरात में बढ़ा कोरोना का आंतक

देश में कोरोना के मामलों में पिछले कुछ दिनों से गिरावट दर्ज की गई है. मंगलवार को देश में 70 हजार के करीब नए मामले आए लेकिन गुजरात में कोरोना वायरस के कारण स्थिति और बिगड़ती जा रही है.

यहां नए मामलों के आने का सिलसिला लगातार तेजी से जारी है. गुजरात में कोरोना वायरस के मामले 1,36,004 तक पहुंच गए हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे में 1,381 नए मामले दर्ज किए गए.

मालूम हो कि राज्य में बीते 18 दिनों से लगातार 1,300 से अधिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं जबकि अब तक 9 दिन 1400 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं.

गुजरात में कोरोना ने आज 11 और लोगों की जान ले ली जिसके बाद प्रदेश में इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 3,442 है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-post-mortem-news/