राजकोट: गुजरात में कोरोना का प्रकोप दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. कोरोना पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार सख्त दिशानिर्देशों के साथ ही साथ टीकाकरण अभियान को तेज कर दिया है.
इस बीच वैक्सीन को लेकर लोगों में जागरुकता फैलाने के लिए अलग-अलग कोशिशें की जा रही है. गुजरात के राजकोट से अनूठी पहल सामने आई है. Rajkot corona vaccine free food
जहां वैक्सीन लेने वाले लोगों को मुफ्त में भोजन किया जा रहा है.
मुफ्त में दिया जा रहा खाना
वैक्सीनेशन केंद्र के बाहर लोगों को फ्री में भोजन देने का आयोजन करने वाले लोगों ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए बताया कि Rajkot corona vaccine free food
“हम कोरोना टीकाकरण केंद्र में नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना लोगों को मुफ्त में दे रहे हैं.
ताकि लोगों को घर जाकर काम करने के लिए परेशान न होना पड़े और वे वैक्सीन की खुराक लेने के बाद आराम कर सकें.”
गोल्ड नोजपिन और हैंड ब्लैंडर का दिया तोहफा Rajkot corona vaccine free food
गौरतलब है कि इससे पहले गुजरात के राजकोट से खबर आ रही थी जहां स्वर्णकार समुदाय की ओर से कोरोना की वैक्सीन लेने पर महिलाओं को सोने की नोजपिन दी जा रही है.
जबकि पुरुषों को हैंड ब्लैंडर दिए जा रहे हैं. यहां कोरोना वैक्सीन लगवा रहे लोगों का उत्साहवर्धन करने के लिए जूलर कम्युनिटी की ओर से गिफ्ट ऑफर किया जा रहा है.
स्वर्णकार समुदाय की ओर से राजकोट शहर में कोरोना टीकाकरण का कैंप लगाया गया है. यहां जो भी महिला वैक्सीन लगवा रही है, उसे सोने की एक नोजपिन उपहार के रूप में दी जा रही है.
वहीं टीका लगवाने वाले पुरुष को हैंडब्लैंडर का गिफ्ट मिल रहा है. Rajkot corona vaccine free food
राज्य में कोरोना की स्थिति Rajkot corona vaccine free food
गुजरात में कोरोना वायरस का संक्रमण बेहद तेजी से बढ़ रहा है. गुजरात में लगातार दूसरे दिन 2800 से ज्यादा नए मामले सामने आए.
गुजरात में आज कोरोना के 2875 नए मामले सामने आए जो एक दिन में दर्ज होने वाली अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. अब तक कुल 2,98,737 मरीजों ने कोरोना को मात दी है.
आज 2024 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं जिसके बाद राज्य की कोरोना से ठीक होने की दर 93.81 प्रतिशत तक गिर गई. Rajkot corona vaccine free food
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/surat-corona-vaccine-penalty/